ठाणे [ युनिस खान ] मुंब्रा में एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या की घटना का पुलिस ने पर्दाफास किया है। मृतक की पत्नी अपने प्रेमी व बहिन के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को 72 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे ने बताया कि 27 फरवरी की सुबह मुंब्रा के मित्तल ग्राउंड से एमएम वैली जाने वाले रास्ते के किनारे एक व्यक्ति की लाश मिली थी। लाश देखने पर गला काटकर हत्या किये जाने का मामला सामने आने पर पुलिस ने मृतक पहचान अहमद दाउद शेख [28 ] शिमला पार्क मुंब्रा निवासी के रूप होने पर आरोपियों तलाश शुरू कर दिया। मृतक की पत्नी रुखसार अहमद शेख [ 30 ] , साली रेशमा महबूब शेख [28 ] व ऑटो रिक्शा चालक मृतक की पत्नी का प्रेमी मोहम्मद नफीज शेख [33] को पूंछतांछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। नफीज का मृतक की पत्नी रुखसार से प्रेम संबंध था विवाह के बाद अनैतिक संबंध बना रहा। इसी बीच उसकी साली रेशमा से से भी प्रेम संबंध हो गया। दोनों के बीच मृतक बाधा बना हुआ था जिसे हमेश के लिए हटाने की योजना बनाते हुए तीनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाकर मौत के घाट उतार दिया। मुंब्रा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।