ठाणे [ युनिस खान ] देश के जानेमाने उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई निवास के बाहर विस्फोटक के साथ मिली स्कार्पियों के मालिक मनसुख हिरेन की आज मुंब्रा खाड़ी में लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। हत्या व आत्महत्या को लेकर पुलिस जांच में जुट गयी है। इस पूरे घटना क्रम को लेकर विधानसभा में विरोधी पक्ष आक्रमकता दिखाते हुए राष्ट्रीय एजेंसी एन आई ए से जांच कराने की मांग किया है।
गत 25 फरवरी को मुंबई स्थित मुकेश अंबानी के निवास एंटेलिया के सामने खड़ी स्कार्पियो गाडी में विस्फोटक जिलेटिन की छड़ें मिली थी। पुलिस उक्त कार की जांच कर रही थी। कार के मालिक मनसुख हिरेन ठाणे के अंबेडकर रोड की विकास पाल्म की 14 वीं मंजिल में रहते थे। क्राफर्ड मार्केट में क्लासिक मोटर्स नाम से ऑटो पार्ट की दूकान है जिसमें अनेक कामगार काम करते हैं। उनकी कार बंद होने पर छोड़ने के बाद उनकी कार चोरी होने की शिकायत की। गुरूवार को मुंबई से आने के बाद रात्रि करीब साढ़े आठ बजे अचानक घर से बाहर निकल गए। परिजनों ने रात भर उनकी खोज करने के बाद आज सुबह नौपाडा पुलिस थाने में मिसिंग दर्ज कराया। आज शुक्रवार सुबह सवा दस बजे मुंब्रा रेतिबंदर खाड़ी में उनकी लाश मिली। मनपा आपदा प्रबंधन कक्ष के कर्मचारियों ने खाड़ी के दलदल से लाश बाहर निकाल कर मुंब्रा पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मनसुख हिरेन की लाश को कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में पोस्ट मार्टम के लिए भेजकर छानबीन जुट गयी। मनसुख हिरेन की लाश मिलने के बाद विधानसभा अधिवेधन में विरोधी पक्षनेता देवेन्द्र फडनवीस से समेत भाजपा विधायकों ने मुद्दा उठाने हुए सरकार को घेरते हुए गृह विभाग व पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया। फाडनवीस ने कहा कि मृतक का हाथ बाधा हुआ था ऐसी स्थित आत्महत्या की नहीं सकती। जांच पुलिस अधिकारी सचिन वाजे और मृतक हिरेन दोनों के ठाणे के निवासी होने के साथ ठाणे के मुंब्रा खाड़ी में लाश मिलने पर सवाल उठाया। उन्होंने मामले जांच केन्द्रीय जांच एजेंसी एन आई ए से कराने की मांग करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री से बात करने की बात कर राज्य सरकार की मुश्किलें बढ़ा दिया है।