Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

अंबानी के घर के सामने विस्फोटक भरी कार के मालिक की आज मुंब्रा रेतिबंदर खाड़ी में लाश मिलने का विधानसभा में गूंजा मुद्दा 

ठाणे [ युनिस खान ]  देश के जानेमाने उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई निवास के बाहर विस्फोटक के साथ मिली स्कार्पियों के मालिक मनसुख हिरेन की आज मुंब्रा खाड़ी में लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई है।  हत्या व आत्महत्या को लेकर पुलिस जांच में जुट गयी है।  इस पूरे घटना क्रम को लेकर विधानसभा में विरोधी पक्ष आक्रमकता दिखाते हुए राष्ट्रीय एजेंसी एन आई ए से जांच कराने की मांग किया है।
                   गत 25 फरवरी को मुंबई स्थित मुकेश अंबानी के निवास   एंटेलिया के सामने खड़ी स्कार्पियो गाडी में विस्फोटक जिलेटिन की छड़ें मिली थी। पुलिस उक्त कार की जांच कर रही थी।  कार के मालिक मनसुख हिरेन ठाणे के अंबेडकर रोड की विकास पाल्म की 14 वीं मंजिल में रहते थे।  क्राफर्ड मार्केट में क्लासिक मोटर्स नाम से ऑटो पार्ट की दूकान है जिसमें अनेक कामगार काम करते हैं। उनकी कार बंद होने पर छोड़ने के बाद उनकी कार चोरी होने की शिकायत की। गुरूवार को मुंबई से आने के बाद रात्रि करीब साढ़े आठ बजे अचानक घर से बाहर निकल गए।  परिजनों ने रात भर उनकी खोज करने के बाद आज सुबह नौपाडा पुलिस थाने में मिसिंग दर्ज कराया।  आज शुक्रवार सुबह सवा दस बजे मुंब्रा रेतिबंदर खाड़ी में उनकी लाश मिली। मनपा आपदा प्रबंधन कक्ष के कर्मचारियों ने खाड़ी के दलदल से लाश बाहर निकाल कर मुंब्रा पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मनसुख हिरेन की लाश को कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में पोस्ट मार्टम के लिए भेजकर छानबीन जुट गयी। मनसुख हिरेन की लाश मिलने के बाद विधानसभा अधिवेधन में विरोधी पक्षनेता देवेन्द्र फडनवीस से समेत भाजपा विधायकों ने मुद्दा उठाने हुए सरकार को घेरते हुए गृह विभाग व पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया।  फाडनवीस ने कहा कि मृतक का हाथ बाधा हुआ था ऐसी स्थित आत्महत्या की नहीं  सकती। जांच पुलिस अधिकारी सचिन वाजे  और मृतक हिरेन दोनों के ठाणे के निवासी होने के साथ ठाणे के मुंब्रा खाड़ी में लाश मिलने पर सवाल उठाया। उन्होंने मामले  जांच केन्द्रीय जांच एजेंसी एन आई ए से कराने की मांग करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री से बात करने  की   बात कर राज्य सरकार की   मुश्किलें बढ़ा दिया है।

संबंधित पोस्ट

14 राज्यों में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में ई-स्टांपिंग सुविधा का डिजिटल शुभारंभ

Aman Samachar

सिडबी ने  सिडबी क्लस्टर डेवलपमेंट फंड के तहत तमिलनाडु सरकार को पहली मंजूरी प्रदान की

Aman Samachar

एरोली विधानसभा क्षेत्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष बने पंडित अवधेश शुक्ला 

Aman Samachar

पी.डी. हिन्‍दुजा हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर ने सैण्‍ड आर्ट और वॉल पेंटिंग्‍स से पर्यावरण जागरूकता फैलाई

Aman Samachar

मुंब्रा टर्मिनस से दिवा , भिवंडी , दहिसर मोरी के लिए टीएमटी की बस सेवा गुरूवार से होगी शुरू

Aman Samachar

निजी कंपनी व सोसायटियों में टीकाकरण की अनुमति देने की मनपा की योजना घोषित

Aman Samachar
error: Content is protected !!