ठाणे [ युनिस खान ] मुंब्रा की मुख्य सड़क के चौडीकरण के बाद बचे हुए कार्य को पूरा करने व मार्ग विभाजक को शिफ्ट कर रमजान तक मुंब्रा को यातायात जाम से मुक्त करा दिया जाएगा। सड़क के बचे कार्यों को पूरा कराने की शुरुआत करते हुए मनपा में विरोधी पक्षनेता अशरफ शानू पठान ने ने बताया कि मुंब्रा को यातायात जाम की समस्या से छुटकारा कराने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मुख्य सड़क के चौडीकरण के बाद सीवरेज लाईन , एसटीपी , पानी की पाइप लाईन , अंडर ग्राउंड केबल शिफ्ट कर दिया गया है। आज से मार्ग विभाजक स्थानांतरित करने का काम शुरू किया गया है। नशेमन कालोनी से ओल्ड नशेमन कालोनी तक काम पूरा हो चूका है। किस्मत कालोनी , सागर , पुलिस थाना के पास विद्युत् ट्रांसफार्मर और पानी पाईप लाईन के चलते यातायात जाम की समस्या होती है। सड़क चौड़ी होने के बावजूद उसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। उसमें आने वाली बाधाएं दूर करने के लिए मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है। सप्ताह में एक दिन जलापूर्ति बंद कर पाईप हटाने का काम किया जायेगा। पठान ने कहा है कि मुंब्रा रेलवे स्टेशन से कौसा तक सड़क का सभी कार्य पूरा कर यातायात समस्या को रमजान तक सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने कहा की वाहनों की पार्किंग पर लोगों ने ध्यान दिया और व्यवस्थित पार्किंग अपनाया तो काफी हद तक समस्या हल हो सकती है। उन्होंने कहा है कि नगर सेवकों , मनपा अधिकारीयों का सहयोग मिल रहा है यदि वाहन धारकों का अपेक्षित सहयोग मिला तो यातायात समस्या शीघ्र सुलझाने में मदद मिलेगी।
Attachments area