




ठाणे [ यूनिस खान ] एमपीएससी परीक्षा आगे बढ़ाने का निर्णय रद्द कर निर्धारित समय 14 मार्च से परीक्षा शुरू कराने की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से विधान परिषद् सदस्य एड निरंजन डावखरे ने किया है। उन्होंने कहा है कि परीक्षा आगे खिसकाने का राज्य सरकार का तुगलकी निर्णय परीक्षा की तैयारी करने वाले युवकों के हित में नहीं है।
एमएलसी डावखरे ने मुख्यमंत्री ठाकरे को दिए अपने पत्र में कहा है कि कोरोना संक्रमण के चलते एमपीएससी की परीक्षा पांच बार आगे खिसकायी गयी जिससे विद्यार्थियों का काफी नुकसान हुआ है। अब 14 मार्च से शुरू होने वाली एमपीएससी की राज्य सेवा पूर्व परीक्षा के लिए विद्यार्थियों की तैयारी पूरी हो चुकी है अब मात्र 3 शेष बचे हैं। ऐसी स्थिति में आज दोपहर अचानक परीक्षा आगे खिसकाना विद्यार्थियों के हित में नहीं है। एमएलसी डावखरे ने कहा है कि सरकार का यह तुगलकी निर्णय राज्य के पांच – छह लाख विद्यार्थियों के लिए अन्यायकारक साबित हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकरे को दिए पत्र में कहा है कि एक ओर मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी पर छोड़ दिया गया है दूसरी ओर एमपीएससी परीक्षा अचानक रद्द कर विद्यार्थियों को उनके हाल पर सरकार छोड़ रही है। इससे परीक्षा की तैयारी कर चुके लाखों विद्यार्थियों का नुकसान होने वाला है। विद्यार्थियों के भविष्य को धयान में रखते हुए यह निर्णय तत्काल रद्द कर 14 मार्च से परीक्षा शुरू करने का संबंधित विभाग को निर्देश जारी करें।