




ठाणे [ युनिस खान ] मिरा भाईंदर मनपा दिव्यांग लोगों को मुफ्त ई ऑटो रिक्शा देने की योजना बनायीं है। मनपा दिव्यांग लोगों को रोजगार मुहैया करने व दिव्यांग परिवारों के जीवन यापन के लिए सहयोग करने की महत्वकांक्षी योजना शुरू किया है। योजना का लाभ उठाने के लिए स्थानीय नगर सेवकों से संपर्क करने का आवाहन भाजपा मंडल अध्यक्ष व नगर सेवक मनोज रामनारायण दुबे ने आवाहन किया है। मीरा भाईंदर मनपा क्षेत्र में रहने वाले दिव्यांग व्यक्तियों को मनपा ई आटोरिक्शा मुफ्त में उपलब्ध कराने की योजना शुरू की है। मनपा के समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांग लोगों को ई ऑटो रिक्शा मुहैया कराया जा रहा है। इसके लिए मीरा भाईंदर मनपा क्षेत्र में पांच से रहने का प्रमाण , 18 से 55 वर्ष आयु प्रमाण , आधार कार्ड ,पैन कार्ड , 40 से 70 फीसदी दिव्यांग होने का प्रमाणपत्र , ढाई लाख रूपये से कम वार्षिक आय प्रमाणपत्र , सौ रूपये के स्टैम्प पेपर पर प्रतिज्ञा पत्र आदि कागजाद के साथ आवेदन करना है। भाजपा नगर सेवक दुबे ने बताया है कि आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 23 मार्च 2021 है। सभी पात्र दिव्यांग लोगों से उन्होंने आवाहन किया है कि वे अपने प्रभाग के नगरसेवक, नगरसेविका से संपर्क कर जल्द से जल्द निर्धारित समय सीमा के अंदर अपना आवेदन फ़ार्म जमा करके के योजना का लाभ लें।