Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

राज्य के गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर भाजपा ने किया आन्दोलन 

ठाणे [ युनिस खान ] सौ करोड़ रूपये की वसूली करने के आरोप को लेकर भाजपा युवा मोर्चा व ओबीसी सेल की ओर से गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आन्दोलन किया गया। आन्दोलन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य की सत्ताधारी शिवसेना ,राकांपा व कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी कर महाराष्ट्र की छवि खराब करने का आरोप लगाया है।

                 मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमवीर सिंह ने गृहमंत्री
देशमुख पर सौ करोड़ रूपये प्रतिमाह की वसूली करने के लिए कहने का अपने पत्र में खुलाशा किया।  इस मुद्दे को लेकर भाजपा नेता व विधानसभा में विरोधी पक्षनेता देवेन्द्र फाडनवीस ने गृहमंत्री देशमुख के इस्तीफे की मांग करते हुए न्यायालय की निगरानी में जांच की मांग किया। बाद भाजपा युवा मोर्चा व ओबीसी सेल की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आन्दोलन कर गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग किया।  आन्दोलन में शहर जिला भाजपा अध्यक्ष व एमएलसी एड निरंजन डावखरे , भाजपा विधायक संजय केलकर ,युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष सारंग मेढेकर ,ओवीसी सेल के शहर अध्यक्ष कृष्णा भुजबल ,भाजपा पदाधिकारी विक्रम भोईर समेत भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे।  आन्दोलन कर रहे नेताओं ने कहा कि   राज्य के गृहमंत्री देशमुख ने प्रतिमाह 100 करोड़ रूपये वसूल करने का आदेश देकर महाराष्ट्र के गृह विभाग  छवि मलीन   किया है।  पूर्व पुलिस आयुक्त के पत्र में इसका खुलाशा करने के बाद उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। आन्दोलन में शामिल कार्यकर्ता  गृहमंत्री देशमुख हाय  हाय , शरद पवार हाय हाय के नारे लगा कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। भाजपा  राज्य की सत्ताधारी शिवसेना , राकांपा व कांग्रेस का निषेध कर रहे थे। हाथ में विविध नारे लिखी तख्तियां लहराकर कर सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे।

संबंधित पोस्ट

गरीबों की मदद करने वालों के चलते इंसानियत अभी भी जिन्दा है , बूट पालिस करने वाले की भावना

Aman Samachar

नाला सफाई के बारे में सुझाव व शिकायत दर्ज कराने के लिए मनपा ने शुरू की हेल्प लाईन

Aman Samachar

खारेगांव रेलवे फ्लाईओवर का पालकमंत्री के हाथो किया गया लोकार्पण

Aman Samachar

राकांपा के रक्तदान शिबिर में दो तृतीय पंथियों समेत 271 लोगों ने किया रक्तदान 

Aman Samachar

वॉकहार्ट अस्पताल समूह का रोगी सुरक्षा सप्ताह 15 से 17 सितंबर तक

Aman Samachar

सिडबी ने एमएसएमई को असुरक्षित ऋण के लिए सह-उधार व्यवस्था में किया प्रवेश 

Aman Samachar
error: Content is protected !!