ठाणे [ युनिस खान ] शहर के के विला , राबोडी नाले का निरिक्षण करने के लिए विधायक संजय केलकर ने दौरा कर नागरिकों की समस्या सुलझाने व 15 मई तक सफाई कराने की सूचना दिया है। मनपा अधिकारीयों के साथ दौरे में आये नागरिकों की शंका का समाधान किया गया है। नाले को 12 मीटर से 18 मीटर किया जाना है जिसकी पूर्व सूचना देने व विस्थापित होने वाले परिवारों का पुनर्वास करने के लिए अधिकारीयों को सूचित किया है।
गत कुछ माह पहले विधायक केलकर ने वृन्दावन , बालकुम नाले की सफाई का मनपा अधिकारीयों के साथ दौरा कर निरिक्षण किया था। उसके बाद नालों की सफाई पर मनपा आयुक्त से मिलकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त किया था। विधायक केलकर ने मनपा आयुक्त व सभी विभाग के अधिकारी की बैठक आयोजित करायी जिसमें नालों की सफाई के मुद्दे पर चर्चा हुई। केलकर ने समय पर नाला सफाई करने व प्रति दो माह में उसकी समीक्षा किए जाने की आयुक्त से मांग किया। आयुक्त ने केलकर की मांग को मान्य करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश दिया था। इसके बावजूद समधाकारक नाले सफाई का काम नहीं होने उन्होंने के विला राबोड़ी के बड़े नाले का दौराकर योग तरीके से नाले की सफाई व नाला चौड़ा करने के पहले नागरिकों को सूचित करने के लिए कहा है। नाला चौड़ा करने के कार्य के चलते विस्थापित होने वाले परिवारों का पुनर्वास करने की मांग किया है। संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान से निकलकर शहर में मध्य क्षेत्र से होकर खाड़ी में मिलने वाले नाले को लेकर काफी लोगों की शिकायत मिल रही थी। वहीँ नाले की चौड़ाई 12 मीटर से बढ़ाकर 15 मीटर करने से विस्थापित होने वाले परिवारों के पुनर्वास कराने की विधायक केलकर ने मांग किया है।