Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

व्यक्तियों व संस्थाओं को मुफ्त में दी संपत्तियों को कब्जे में लेने की नगर सेविका ने महासभा में मांग उठाई

ठाणे [ युनिस खान ]  मनपा ने अपनी कई संपत्तियां कुछ व्यक्तियों व संस्थाओं को मुफ्त में दिया है।  ऐसे व्यक्ति व संस्थाओं की जांच संपत्ति अपने कब्जे में लेकर मनपा रेडीरेकनर की दर देने की प्रक्रिया शुरू करे। इसके साथ ही अरक्षित भूखंड मनपा अपने कब्जे में लेने की कार्रवाई करे। इस आशय की मांग नगर सेविका अर्चना मनेरा ने बजट की महासभा में उठाया है। उन्होंने प्रभाग समिति क्षेत्र की आय के अनुसार निधि उपलब्ध कराने की मांग उठाया है।

              नगर सेविका मनेरा ने बजट की महासभा में मनपा की आर्थिक समस्या पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि मनपा की अनेक संपत्ति कुछ व्यक्तियों व संस्थाओं को मुफ्त में दी गयी है। सड़क विस्तारीकरण के नाम पर माज़ीवाडा में एक बिल्डर को बड़े गाले दिए गए हैं। मनपा की अनेक संपत्ति में व्यवसाय किया जा रहा है जिसका मनपा व सामान्य नागरिकों को कोई लाभ नहीं हो रहा है। ऐसी संपत्ति की जांच कर अपने कब्जे में लेकर रेडीरेकनर की दर से देने की प्रक्रिया शुरू करें। उन्होंने कहा कि अरक्षित भूखंड पर खर्च करने के बावजूद उसे तत्काल कब्जे में नहीं लिया जाता है। अतिक्रमित भूखंड से  प्रभावित लोगों का पुनर्वास करने के लिए करोड़ों रूपये खर्च करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इससे बचने के लिए अरक्षित भूखंड तत्काल कब्जे में लेने की मनपा प्रक्रिया शुरू करे। नगर सेविका मनेरा ने कहा है कि आगामी बजट में जन उपयोगी कामों को प्रमुखता देने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा  कि कुछ वर्ष पूर्व बस्ती न होने वाले इलाकों में बिल्डरों लिए सड़कें बनायीं गयी। ठेकेदारों को नाममात्र दर पर जगह किराए पर दी गयी। इसमें मेट्रो के ठेकेदारों के पास करोडो रूपये प्रलान्वित किराया वसूल करने में मनमानी की जा रही है। अनावश्यक खर्च व कर वसूली न लापरवाही से मनपा आर्थिक संकट में है।  इसके लिए उन्होंने उपाय योजना तैयार करने की मांग करते हुए आय के अनुसार प्रभाग समिति क्षेत्रों को निधि उपलब्ध कराने की मांग किया है। उन्होंने कहा कि करोड़ों रूपये कर देने वाली माजीवाडा मानपाडा प्रभाग समिति के घोड़बन्दर रोड इलाके  5 लाख रूपये की निधि के लिए झगड़ना पड़ता है।

संबंधित पोस्ट

अतुल कुमार गोयल ने पीएनबी के विशेष कार्याधिकारी का पद संभाला

Aman Samachar

कारदेखो ने पुरानी कारों के लिए अपने दूसरे मेगा रिफर्बिशमेंट सेंटर का किया उद्घाटन

Aman Samachar

मंगला हाई स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य बिष्ट गुरूजी को अंतिम बिदाई

Aman Samachar

कोरोना मरीजों के लिए उपचार की आवश्यक सुविधा के लिए तत्काल ठोस उपाय करे मनपा – निरंजन डावखरे

Aman Samachar

खाड़ी किनारे डेब्रिज डालकर झोपड़पट्टी बनाने का कांग्रेस ने किया विरोध 

Aman Samachar

पिता के दुष्कर्म की शिकार 14 वर्षीय बेटी गर्भवती , आरोपी पिता गिरफ्तार 

Aman Samachar
error: Content is protected !!