Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

ठाणे के नागरिकों को जनवरी के अंत तक मिलेगी ई बस सेवा 

ठाणे [ इमरान खान ] येऊर जैसी निसर्गमय पहाड़ियों से समृद्ध ठाणे शहर स्मार्ट सिटी में शामिल है। स्वच्छ ठाणे , सुंदर ठाणे के बाद अब शहर की दीवारों , उड़ान पुलों , मेट्रों मार्ग की पेंटिंग कराने से अब ठाणे शहर पहले ज्यादा बदल रहा है और शहर की खूबसूरती बढ़ती जा रही है। ठाणे के नागरिकों को जल्द ही ई बस आने से परिवहन सेवा के बदलते स्वरूप का अनुभव होगा। मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने बताया कि ईको-फ्रेंडली ई-बस ठाणे शहर को ‘ब्रीद ईज़ी, जीरो एमिशन, नो नॉइज़’ के रूप में पर्यावरण पूरक एक नई पहचान देगी।
स्वच्छ वायु कार्य योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा के लिए आयुक्त अभिजीत बांगर की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस समय ग्लोबल वार्मिंग की पृष्ठभूमि में मनपा  के माध्यम से पर्यावरण हितैषी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके तहत इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है।  यह जल्द ही अत्याधुनिक ई-बस परिवहन सेवाओं के बेड़े में प्रवेश करेगी। आयुक्त बांगर ने पूरी प्रक्रिया तत्काल पूरी करने के आदेश दिए।  स्वच्छ वायु कार्य योजना के तहत मनपा को 2020-21, 2021-22 और 2022-23 के लिए अनुदान प्राप्त हुआ है।  इसके तहत 123 ई बसें खरीदने का शासनादेश दिया गया है।  जनवरी 2023 के अंत तक, 32 ई-बसें प्राप्त होंगी और शेष 91 ई-बसें जून 2023 तक वास्तविक सेवा में प्रवेश करेंगी।  इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि ये बसें निश्चित समय के भीतर प्राप्त हो जाएं।  आयुक्त बांगर ने यह भी कहा कि यदि इस कार्य में देरी होती है तो ठेकेदार को अनुबंध की शर्तों के अनुसार दंडित किया जायेगा। इस समय आयुक्त बांगर ने निर्देश दिया कि नई उपलब्ध बसों को मनपा क्षेत्र में सबसे कम आय वाली डीजल बसों के रूट पर चलाया जाए। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इससे नागरिक सार्वजनिक परिवहन पर ध्यान देंगे और प्रति किलोमीटर परिवहन सेवा का राजस्व बढ़ेगा।

संबंधित पोस्ट

एसर ने बैक्‍टीरिया से मुक्‍त स्‍वस्‍थ वातावरण के लिए लॉन्‍च किया ओज़ोन एंटीबैक्‍टीरियल सैनेटाइज़र  

Aman Samachar

भाजपा के स्थापना के सदस्य ओमप्रकाश शर्मा ने गोमाता व बंदरों को फल खिलाकर मनाया स्थापना दिवस

Aman Samachar

मनपा की लापरवाही के चलते गंदा पानी से होकर जाने को मजबूर हैं लोग 

Aman Samachar

मैन्ग्रोज को नष्ट कर खाड़ी की जमीन पर अतिक्रमण पर प्रशासन न ध्यान नहीं – डा जितेन्द्र आव्हाड 

Aman Samachar

 मराठी भाषियों पर पुलिस बर्बरता को लेकर कर्नाटक सरकार के विरोध में राकांपा ने किया आंदोलन

Aman Samachar

मकर संक्रांति महोत्सव में जरुरत मंद गरीबों को स्वीटर वितरित  

Aman Samachar
error: Content is protected !!