Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
अपराधब्रेकिंग न्यूज़

चाकू की नोंक पर महिला से आभूषण लूटकर भाग रहा लुटेरा पीछा करने वालों पर पत्थर मरकर फरार

भिवंडी [ युनिस खान ] भिवंडी शहर से सटे खोणी गांव में मध्यरात्रि के दौरान एक घर में सशस्त्र 5 लुटेरे घुस गए.घर में सो रही महिला के गले पर चाकू रखकर शरीर पर पहने करीब 9 तोला सोने के आभूषणों को निकाल लिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए घर से बाहर निकल पड़े.महिला द्वारा मदद के लिए शोर मचाए जाने पर आसपास के लोग एकत्रित होकर लुटेरों का पीछा किया लेकिन लुटेरे आत्म सुरक्षा के लिए साथ में लाए हुए पत्थर पीछा कर रहे लोगों पर फेंक कर रफूचक्कर हो गए.पीड़ित महिला द्वारा घटना की शिकायत निजामपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है.उक्त घटना से समूचे क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर भारी डर फैल गया है.
             पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार खोनी गांव में एड अजय विष्णू पाटील अपनी पत्नी व लड़के सहित एक खोली में व उनकी माता नंदाबाई व 6 वर्ष की बेटी दूसरी खोली में सोई हुई थी. रात्रि 3 बजे  करीब 5 लुटेरों ने पहले अजय पाटिल के कार्यालय का ताला तोड़कर अंदर घुसे लेकिन वहां कोई नहीं मिला.कार्यालय के बगल स्थित खोली में सो रही एड पाटिल की मां नंदाबाई के दरवाजे की कुंडी तोड़कर लुटेरों की मंडली अंदर घुस कर नंदा बाई के गले पर धारदार चाकू रख दिया.नंदा बाई ने चाकू देखकर कांपते हुए कहा कि हमको और हमारी बच्चे को कुछ मत कीजिए.चोरों के धमकाने पर उन्होंने शरीर पर पहने हुए चैन, चूड़ी सहित करीब 9 तोला वजन के सोने के आभूषण निकालकर लुटेरों को दे दिए.लुटेरे आभूषण लेकर जब घर से बाहर निकले तब नंदा बाई ने शोर मचाया जिसे सुनकर आसपास के लोग लुटेरों को पीछे दौड़ पड़े.चालाक शातिर लुटेरों ने पीछा कर रहे लोगों से अपनी जान बचाने की खातिर साथ में लाए हुए कंकड़-पत्थर को पीछे आ रहे लोगों पर फेंक फेंक कर मारना शुरू कर दिया. पत्थरों की मार से  लोग अपनी जान बचाने को मजबूर हुए.पत्थरों की मार से डर वश लोगों ने लुटेरों का पीछा करना छोड़ दिया जिससे लुटेरे मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए.पीड़ित परिवार की शिकायत पर निजामपुर पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज किया है.उक्त घटना से समूचे गांव में सुरक्षा को लेकर दहशत फैली है.ग्रामवासियों ने पुलिस प्रशासन से घटना में लिप्त सभी चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है.

संबंधित पोस्ट

घोडबंदर रोड इलाके की पानी समस्या को लेकर भाजपा आन्दोलन तेज करेगी 

Aman Samachar

पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए सैकड़ों कर्मचारियों का विधान भवन के निकला पैदल मार्च

Aman Samachar

लाक डाउन में कारोबारियों को राहत देने के लिए सरकार से गुहार लगाने की मांग 

Aman Samachar

पंजाब नेशनल बैंक ने आईआईएफएल होम फाइनेंस लिमिटेड के साथ किया को-लेंडिंग अरेंजमेंट का करार

Aman Samachar

विधवाओं की अमानवीय प्रथा समाप्त करने के ऐतिहासिक फैसले को देश भर में लागू करने की मांग

Aman Samachar

मोदी सरकार की तानाशाही से मुक्ति के लिए  देश को महात्मा गांधी के जैसे आन्दोलन की आवश्यकता – आरिफ नसीम खान 

Aman Samachar
error: Content is protected !!