Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

मामूली विवाद युवक की चाकू मारकर हत्या करने वाले दो युवक गिरफ्तार 

ठाणे [ युनिस खान ] साढ़े ग्यारह रात निकले दो कपल को दो युवको का बैठे होंना नागवार लगा जिसे लेकर हुए विवाद एक युवक की चाकू मरकर हत्या कर दिया।  मृतक के साथ की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया है है।

             मिली जानकारी के अनुसार मफतलाल कम्पाउंड के हनुमान मंदिर के निकट नारियल के पेड़ के नीचे 20 मई की रात साढ़े ग्यारह बजे सुनील सुभाष सोनावने और उसका मित्र दोनों बैठे थे।  उसी दौरान दो कपल आये जिन्हें दोनों युवकों का वहां बैठा होना अच्चा नहीं लगा।  उसके कहा की यहाँ क्यों बैठे हो यहाँ सेजाओ । इसी बात को लेकर दोनों गुटों में विवाद हो गया।  दोनों अज्ञात युवकों ने सुनील के पिटाई करते हुए चाकू से वार कर दिया जिससे सुनील की मृत्यु हो गयी।  पुलिस ने जांच कर दोनों युवकों के साथ आई महिलाओं को अपने कब्जे में लेकर पून्छ्तांछ किया।  जिसमें महिलाओं ने विक्रम पटवा और मोहम्मद उस्मान का नाम बताया। पुलिस ने फेसबुक से आरोपियों की जानकारी निकलने के बाद जांच शुरू तो पता चला कि पटवा कलवा पूर्व के भास्कर नगर का रहने वाला  है वह नवी मुंबई की कंपनी में काम करता    है। पुलिस उसे अपने कब्जे में ले लिया। पटवा ने बताया की दूसरा आरोपी पांच बजे 3000 रूपये हफ्ता लेकर अपने गाँव उत्तर प्रदेश जाने वाला है। मोहम्मद उस्मान को रूपये देने पटवा दिवा रेलवे स्टेशन गया जिसके पीछे पुलिस जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने विक्रम कीमतीलाल पटवा [24 ] और मोहम्मद उस्मान अतिउल्ला  रहमान शहा [ 24] दोनों कलवा पूर्व भास्कर नगर निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  कलवा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

संबंधित पोस्ट

बारिश से लबालब भरकर बहने लगा नवी मुंबई मनपा का मोरबे जलाशय

Aman Samachar

क्लस्टर योजना के लिए मनपा और महाप्रीत के बीच समझौते पर हस्ताक्षर

Aman Samachar

मोटापा एक बीमारी नहीं बल्कि 225 अन्य बीमारियों की जननी है – डॉ रमण गोयल

Aman Samachar

फिनोलेक्स केबल्स ने क्रीज फ्री आयरन रेंज लॉन्च के साथ घरेलू उपकरणों के बाजार में रखा कदम 

Aman Samachar

रेनॉल्ट इंडिया आयोजित करेगी राष्ट्रव्यापी समर कैंप 

Aman Samachar

सिडबी के “प्रयास ” कार्यक्रम से पिरामिड के निचले पायदान के उद्यमियों को लाभ

Aman Samachar
error: Content is protected !!