Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

15 जून तक संपत्ति कर भुगतान करने पर 10 फीसदी छूट योजना का लाभ उठाने का आवाहन

ठाणे [ युनिस खान ] 15 जून तक संपत्तिकर का भुगतान करने वाले करदाताओं को सामान्य कर में 10 फीसदी छूट देने की योजना मनपा ने शुरू किया है। वर्ष 2021 -2122 वित्त वर्ष के संपत्ति कर के पहली छमाही के कर के साथ दूसरी छमाही का संपूर्ण कर एकसाथ भरने पर इसका लाभ मिलेगा। मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा ने सभी संपत्ति करदाताओं से योजना का  लाभ उठाने का आवाहन किया है।

               मनपा ने वर्ष 2021-   2022 के संपत्ति कर का बिल तैयार किया है। आन लाईन पद्धति से कर भरने की मनपा की वेबसाईट पर ई सुविधा उपलब्ध है। ई सुविधा के माध्यम से आन लाईन कर भुगतान कर रसीद का प्रिंट लिया जा सकता है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण व शासन द्वारा लाक डाउन किये  जाने से प्रत्यक्ष बिल वितरण में देरी की आशंका को देखते हुए इस आशय का निर्णय लिया गया है।  15 जून तक वर्ष 2021 – 2022 वित्त वर्ष के संपत्ति कर के पहली छमाही के साथ दूसरी छमाही का कर एकसाथ  करने वालो को 10 फीसदी छूट  लाभ मिलेगा। इसी तरह 16 से 30 जून तक कर का भुगतान करने वालों 4 फीसदी , 1 जुलाई से 31 जुलाई तक कर भुगतान करने वालों को 3  फीसदी , 1 अगस्त से 31 अगस्त तक संपत्ति कर भुगतान करने वालों को 2 फीसदी छूट दी जायेगी। नागरिकों को मनपा की वेबसाईट   www.thanecity.gov.in  पर आन लाईन कर भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध है। इसी तरह मनपा  डिजीठाणे इस डिजिटल प्रणाली के द्वारा संपत्ति कर भुगतान करने की अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध है। सभी नागरिकों से समय पर कर का भुगतान कर सहयोग करने का मनपा की ओर से आवाहन किया गया है।

संबंधित पोस्ट

भिवंडी मनपा में ठेके पर काम करने वाले 88 मजदूरों को तीन माह से वेतन नहीं

Aman Samachar

 खड्डे में गिरने से मोटर सायकिल सवार युवक की मृत्यु , आर्थिक सहायता दिलाने की मांग 

Aman Samachar

सिडबी ने सिडबी क्लस्टर डेवलपमेंट फंड के तहत महाराष्ट्र सरकार को 600 करोड़ रुपये की पहली मंजूरी प्रदान की

Aman Samachar

संशोधित NEET UG 2024 के पाठ्यक्रम की नयी शुरुआत: आकाश बायजूस की विशेषज्ञ मार्गदर्शन

Aman Samachar

गीता चौधरी और अनूप जलोटा का गाया हुआ भजन ओ कान्हा किया गया रिलीज

Aman Samachar

बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीमित अवधि के लिए होम लोन की ब्याज दरों को घटाकर 6.50 फीसदी की 

Aman Samachar
error: Content is protected !!