




जरूरतमंद लोगों से योजना का लाभ उठाने का उप नियंत्रक ने किया आवाहन
ठाणे [ युनिस खान ] कोरोना संक्रमण के चलते मजदूर , स्थानांतरित मजदूर ,बेघर व बाहर गाँव के विद्यार्थियों व जरूरतमंद लोग भूखे न रह जाए। इसके लिए राज्य सरकार ने शिवभोजन थाली योजना को एक माह और आगे बढ़ा दिया है। वहीँ थाली की संख्या भी पहले की अपेक्षाकृत ढेढ़ गुना कर दिया है। राशनिंग उप नियंत्रक नरेश वंजारी ने जरूरतमंद लोगों से निःशुल्क भोजन का लाभ उठाने का आवाहन किया है।
राज्य में कोई गरीब , बेरोजगार व जरूरतमंद व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए आघाडी सरकार ने शिवभोजन थाली योजना शुरू किया। मामूली शुल्क पर सरकार यह योजना गरीबों को सहारा बनने लगी। कोरोना काल में सरकार ने शिवभोजन थाली को मुफ्त कर दिया। अब शिवभोजन थाली मुफ्त देने की अवधि एक माह आगे बढ़ाते हुए उसकी संख्या भी डेढ़ गुना कर दी गयी है। ठाणे राशनिंग के उपनियंत्रक वंजारी ने बताया है कि सरकार ने मुफ्त थाली एक माह अवधि बढ़ने के साथ संख्या भी ढेढ़ गुना करने की अनुमति दी है। एफ परिमंडल के सभी शिवभोजन थाली केन्द्र चालकों को सूचित कर दिया गया है। उन्हें कहा गया है कि केंद्र को प्रतिदिन निर्जन्तुकीकरण करे और शासन के सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए केंद्र को चालू रखें। उन्होंने कहा है कि लाभार्थी केन्द्रों पर भीड़ न लगाकर सामाजिक अंतर का पालन करते हुए मुफ्त शिवभोजन थाली का लाभ उठाएं। सरकार ने एक माह के लिए पार्सल के रूप में निःशुल्क उपलब्ध कराया है।