पालघर [ युनिस खान ] महाराष्ट्र के पालघर जिले की विजय बल्लभ कोविड अस्पताल में आग लगने 13 कोरोना मरीजों की झुलसकर मृत्यु हो गयी है। राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दुःख व्यक्त करते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को पांच पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
जिले के विरार , तिरुपति नगर के बंजारा होटल के निकट स्थित विजय बल्लभ अस्पताल की दूसरी मंजिल के आयसीयु में गुरूवार मध्य रात्रि साढ़े तीन बजे इसी के कम्प्रेशर में विस्फोट होने से आग लग गयी। घटना के समय आयसीयु वार्ड में कोरोना के 17 मरीज भर्ती थे। जिसके 5 महिलाओं समेत 13 मरीजों की मृत्यु गयी है। आग लगाने की सूचना मिलते ही अग्निशमन ल के जवानों ने मौके पर पहुंचकर करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित कर लिया। मृतकों में निलेश भोईर [35 ] , उमा सुरेश कनगुटकर [63 ] , पुखराज वल्लभदास वैष्णव [ 68 ], रजनी आर कडू [60 ] , जनार्दन मोरेश्वर म्हात्रे[63 ] , नरेंद्र शंकर शिंदे [58 ], रमेश टी उपयान [55 ] , कुमार किशोर दोशी [45 ] , शमा अण्णा म्हात्रे [ 48 ] , सुप्रिया देशमुख [ 43 ], प्रविण शिवलाल गौडा [ 65 ] , अमेय राजेश राऊत [ 23 ] , सुवर्णा एस पितळे ([64 ] आदि शामिल हैं। घटना के पर दुःख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ठाकरे ने उच्च स्तरीय जांच का आदेश देते मृतकों के परिजनों को पांच लाभ रूपये व घायलों को एक एक लाख रूपये की सहायता देने की घोषणा किया है। विरार की विजय बल्लभ नामक निजी अस्पताल है उसके आग बुझाने के उपकरण थे या नहीं इसकी जांच की जायेगी। नासिक की अस्पताल में आग लगने की दुर्घटना में दो दिन पूर्व 24 मरीजों की मृत्यु हुई। उसके बाद दो दिन में अस्पताल मरीजों के मरने की यह दूसरी बड़ी घटना है।