ठाणे [ युनिस खान ] मनपा के ग्लोबल कोविड अस्पताल में डेढ़ लाख रूपये लेकर कोरोना मरीज को भर्ती करने वाले डाक्टर समेत पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। महापौर नरेश म्हस्के ने मामले की जांच कर आदेश दिया इसके बाद मनपा डा विपिन शर्मा ने निर्देश पर संबंधित अधिकारी की शिकायत पर कापुर बावडी पुलिस ने मामला दर्ज अगली प्रक्रिया शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि मनपा के ग्लोबल कोविड अस्पताल में वसई के एक कोरोना मरीज को भर्ती कर आयसीयु बेड के लिए डेढ़ लाख रूपये लेने का वीडियो सामने आया था। मनसे के ठाणे पालघर जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव ने बुधवार की रात अस्पताल में बेड के लिए फोन किया तो उन्हें बताया गया कि बेड खाली है। उसके बाद रात करीब 3 बजे डेढ़ लाख रूपये लेकर वसई के एक मरीज को भर्ती किया गया। यह मामला सामने आने के बाद महापौर नरेश म्हस्के ने मनपा प्रशासन को पत्र देकर जांच कराके संबंधित डाक्टर व स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया। मनपा आयुक्त डा शर्मा के निर्देश पर मनपा आरोग्य अधिकारी अनिरुद्ध मालगावकर ने कापुर बावडी पुलिस में शिकायत किया। पुलिस ने ओमसाई आरोग्य केयर प्रा लि के कंसल्टेंट के पद पर कार्यरत डा. परवेज , श्रीमती नाजनीन ,आबिद खान ,ताज खान अब्दुल गफ्फार खान आदि पांच लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 420 , 286 ,व 34 के तहत मामला दर्ज किया है।