ठाणे [ युनिस खान ] रेलवे क्षेत्र में मोबाईल चोरी करने वाले एक शातिर चोर की सीसीटीवी फुटेज के सहारे रेलवे पुलिस ने औरंगाबाद से गिरफ्तार कर 8 मोबाईल बरामद किया है। बरामद मोबाइलों की कीमत एक लाख छियासी हजार रूपये बताई गयी है।
ठाणे रेलवे पुलिस में दर्ज एक मामले के सीसीटीवी फुटेज की जांच में मुंब्रा में रहने वाले समीर रफीक शेख उर्फ़ कालीमांग का खुलाशा हुआ। पुलिस उसकी तलाश करा रही थी लेकिन पुलिस से बचने के लिए वह औरंगाबाद न अपना नया ठिकाना बना चूका है। लोहमार्ग पुलिस आयुक्त कैसर खालिद के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नंदकुमार खडकीकर ने तकनीशियन पुष्कर झाटे की मदद से औरंगाबाद जिले के नारेगांव से समीर रफीख शेख को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूंछतांछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने रेलवे क्षेत्र से चोरी किये 8 मोबाईल , कंप्यूटर ,डीवीआर ,हाडडिस्क व अन्य सामग्री बरामद कर लिया है।ठाणे रेलवे पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।