ठाणे [ युनिस खान ] कोरोना टीकाकरण की व्यवस्था चरमरा गयी है केन्द्रों के बाहर बढ़ती भीड़ से टीकाकरण की गति धीमी हो गयी है। इस आशय का बयान देते हुए विधायक संजय केलकर ने प्रभाग स्तर पर टीकाकरण केन्द्रों की संख्या बढाकर उचित नियोजन करने की मांग मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा से की है।
भाजपा विधायक केलकर ने कहा है कि कोरोना के टीका के लिए लोग परेशान हैं। टीकाकरण की गति धीमी है आगामी समय में वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ने वाली है। ऐसे में नियोजन्बद्ध व सुचारू रूप से टीकाकरण के लिए प्रभाग स्तर पर केन्द्रों की संख्या बढ़ाने की जरुरत है। शहर 45 वर्ष आयु से ऊपर के नागरिकों के साथ 18 से 44 आयुवर्ग के नगरिकों के टीकाकरण का कार्य शुरू है। लेकिन नियोजन न होने के कारण वैक्सीन का भण्डारण समाप्त होकर टीकाकरण की गति धीमी हो गयी है। केंद्र के बाहर घंटों कतार लगाने के बावजूद टीका नहीं मिलने से नागरिक परेशान हैं। पहला डोज लेने वाले नागरिकों को दुसरे डोज के लिए इन्तजार करना पड रहा है। उन्होंने कहा है कि प्रयाप्त वैक्सीन के आभाव व वीआयपी संस्कृति के चलते टीकाकरण में भारी गड़बड़ी हो रही है। जिसका सबसे अधिक प्रभाव वरिष्ठ नागरिक व महिलाओं पर पड़ रहा है। विधायक केलकर ने कहा है कि शहर की जनसँख्या के अनुसार टीकाकरण केन्द्रों की संख्या कम है। नियोजन के आभाव में नागरिक परेशान हो रहे हैं।