Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

प्रभाग स्तर पर कोरोना टीकाकरण केन्द्रों की संख्या बढ़ाने ने विधायक ने की मांग

ठाणे [ युनिस खान ] कोरोना टीकाकरण की व्यवस्था चरमरा गयी है केन्द्रों के बाहर बढ़ती भीड़ से टीकाकरण की गति धीमी हो गयी है। इस आशय का बयान देते हुए विधायक संजय केलकर ने प्रभाग स्तर पर टीकाकरण केन्द्रों की संख्या बढाकर उचित नियोजन करने की मांग मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा से की है।

भाजपा विधायक केलकर ने कहा है कि कोरोना के टीका के लिए लोग परेशान हैं। टीकाकरण की गति धीमी है आगामी समय में वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ने वाली है। ऐसे में नियोजन्बद्ध व सुचारू रूप से टीकाकरण के लिए प्रभाग स्तर पर केन्द्रों की संख्या बढ़ाने की जरुरत है। शहर 45 वर्ष आयु से ऊपर के नागरिकों के साथ 18 से 44 आयुवर्ग के नगरिकों के टीकाकरण का कार्य शुरू है। लेकिन नियोजन न होने के कारण वैक्सीन का भण्डारण समाप्त होकर टीकाकरण की गति धीमी हो गयी है। केंद्र के बाहर घंटों कतार लगाने के बावजूद टीका नहीं मिलने से नागरिक परेशान हैं। पहला डोज लेने वाले नागरिकों को दुसरे डोज के लिए इन्तजार करना पड रहा है। उन्होंने कहा है कि प्रयाप्त वैक्सीन के आभाव व वीआयपी संस्कृति के चलते टीकाकरण में भारी गड़बड़ी हो रही है। जिसका सबसे अधिक प्रभाव वरिष्ठ नागरिक व महिलाओं पर  पड़ रहा है। विधायक केलकर ने कहा है कि शहर की जनसँख्या के अनुसार टीकाकरण केन्द्रों की संख्या कम है।  नियोजन के आभाव में नागरिक परेशान हो रहे हैं।

संबंधित पोस्ट

124 किन्नर लोगों का टीकाकरण व जीवन आवश्यक वस्तुएं वितरित 

Aman Samachar

मेरा घर मेरे गणपति प्रतियोगिता के विजेताओं को विधायक के हाथो किया सम्मानित 

Aman Samachar

मुंब्रा कौसा में बंद सीसीटीवी कैमरों को मरम्मत की मांग को लेकर राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस ने किया अनोखा आन्दोलन

Aman Samachar

रविवार से किसानों की उपज सीधे ग्राहकों तक पहुँचाने के लिए साप्ताहिक बाजार शुरू 

Aman Samachar

ग्रामीण पुलिस के 18 चार पहिया व 31 दुपहिया वाहन का पालकमंत्री ने लिया लोकार्पण 

Aman Samachar

कोकण विभाग के चार जिलों में 7 नए डायलिसिस सेंटर शुरू करने का निर्णय

Aman Samachar
error: Content is protected !!