Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

भाजपा की प्लाज्मा हेल्पलाईन से 32 कोरोना मरीजों को मिला जीवनदान – निरंजन डावखरे 

ठाणे [ युनिस खान ] कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में आवश्यक प्लाज्मा उपलब्ध करने व डोनेशन के लिए शुरू भाजपा की हेल्पलाईन से 32 मरीजों को लाभ मिला है। इस आशय की जानकारी देते हुए भाजपा ठाणे शहर जिला अध्यक्ष व एमएलसी एड निरंजन डावखरे ने कहा है कि आगे भी कोरोना मरीजों को प्लाज्मा उपलब्ध कराने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से प्रयास शुरू है।

                   कोरोना मरीजों के उपचार में आवश्यक साबित हो रहे प्लाज्मा के लिए मरीजों के परिजनों को काफी भागदौड़ करना पद रहता था।  मरीजों की समस्या को देखते हुए लोगों की जान बचाने के लिए भाजपा शहर जिला अध्यक्ष एड डावखरे व भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मयुरेश जोशी की संकल्पना से प्लाज्मा हेल्प लाईन शुरू की गयी। जिसका उद्घाटन राज्य विधानसभा में विरोधी पक्षनेता देवेन्द्र फाडनवीस के हाथो किया गया था। शहर के कोरोना मरीजों को प्लाज्मा उपलब्ध कराने व डोनेशन कराने के इ शुरू की गयी हेल्प लाईन के माध्यम से आयसीयु में भर्ती 32 कोरोना मरीजों को जीवनदान मिला है। एड डावखरे ने बताया कि कोरोना मरीजों के रिस्तेदारों ने  www.bjpthane4plasma.co.in  हेल्प लाईन पर संपर्क कर प्लाज्मा की मांग किया। जिन्हें प्लाज्मा उपलब्ध कराया गया है। जोशी ने बताया की प्लाज्मा डोनेशन के लिए लोगों का मार्गदर्शन किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण मुक्त लोगों से संपर्क स्थापित कर उन्हें प्लाज्मा डोनेशन के लिए तैयार किया जाता है। इस कार्य में महात्मा गाँधी ब्लड बैंक व वामनराव ओक रक्तपेढ़ी का सहयोग मिल रहा है। एड डावखरे ने कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ्य होने   वाले लोगों से प्लाज्मा दान कर कोरोना मरीजों की जान बचाने के लिए आगे आने  आवाहन किया है।

संबंधित पोस्ट

 शिव संपर्क अभियान के तहत मनपा चुनाव की तैयारी शुरू 

Aman Samachar

आरटीई प्रवेश प्रक्रिया की अवधि 29 अप्रैल तक बढ़ी 

Aman Samachar

उद्यानों की स्थिति सुधारने के लिए विशेष ध्यान देने का मनपा आयुक्त ने दिया अधिकारीयों को निर्देश

Aman Samachar

श्‍याम स्‍टील ने लॉन्‍च किया नया कैम्‍पेन “अपना घर’’ 

Aman Samachar

उगाही की योजना बना रहे दो लोग धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार

Aman Samachar

कांग्रेस व राकांपा ने मोर्चा निकालकर मनपा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

Aman Samachar
error: Content is protected !!