ठाणे [ युनिस खान ] ग्रामीण परिवारों को वर्ष 2024 के अंत तक निजी नल से जलापूर्ति करने के लिए केंद्र शासन के जल जीवन मिशन कार्यक्रम का अनुपालन शुरू किया है .जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा भाऊसाहेब दांगडे के मार्गदर्शन में ग्रामीण इलाकों में योजना शुरू की गयी है .आज सौ फीसदी नल कनेक्शन हुए 42 ग्रामपंचायतों के सरपंच , ग्राम जलापूर्ति व स्वच्छता समिति सदस्य ,ग्राम पोषक आहार समिति सदस्य व गाँव की पांच महिलाओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आन लाईन प्रशिक्षण दिया गया है .
जिप की उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी जलापूर्ति छायादेवी शिसोदे के जिले कामों की जानकारी दी .इस दौरान ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता हीरासिंह भस्मे ने जल जीवन मिशन किए उद्देश्य , नियम ,कार्य पद्धति ,जिले की मौजूदा स्थिति व चुनातियों के साथ जलापूर्ति योजना की देखभाल व दुरुस्ती , जलापूर्ति के खर्च आदि के बारे न मार्गदर्शन किया .राज्य पानी व स्वच्छता मिशन कक्ष , जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग के समन्वयक चंद्रकांत कचरे ,ने जन सहभाग के महत्व और उसकी कार्य पद्धति के बारे में मार्गदर्शन किया . जिले ग्रामीण इलाकों में पानी समस्या के सुलझाने के लिए विविध योजनाओं , स्रोतों की जानकारी देते हुए योजना को सफल बनाने पर जोर दिया गया है .