विधायक केलकर ने मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा से मुलाकात कर अधिक निजी अस्पतालों को टीकाकरण की अनुमति देने की मांग किया था . निजी अस्पतालों की टीकाकरण की अनुमति मिलने पर विधायक केलकर ने सोसायटियों में टीकाकरण मुहीम की शुरुआत कर दी है . ढोकाली की एवरेस्ट सोसायटी में संस्कार सेवाभावी संस्था व सिद्धि विनायक निजी अस्पताल में सहयोग से 18 वर्ष आयु से ऊपर के सभी लोगों के टीकाकरण की शुरुआत की गयी है . इस अवसर पर ठाणे शहर जिला भाजपा अध्यक्ष व एमएलसी निरंजन डावखरे , हाउसिंग फेडरेशन के अध्यक्ष सीताराम राणे आदि उपस्थित थे . उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से देश के नागरिकों को राहत मिली है . निजी अस्पतालों के माध्यम से ठाणे की सोसायटियों में हजारों नागरिकों का टीकाकरण करने का उद्देश्य है .इस कार्य में सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग मिल रहा है .सिद्धिविनायक अस्पताल के सहयोग से एस सप्ताह 10 हजार नागरिकों को टीका लगवाने का उद्देश्य है .हमारी इस मुहीम में अन्य निजी अस्पताल आगे आ रही हैं .केंद्र सरकार की निर्धारित दर से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को लाभ दिलाने का उद्देश्य है . विधायक केलकर ने सरकारी व निजी टीकाकरण के गति देने के लिए लोगों को आगे आने का आवाहन किया है .
सोसायटियों के 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को शीघ्र वैक्सीन उपलब्ध कराने का प्रयास – संजय केलकर
ठाणे [ युनिस खान , 10 जून 2021] निजी अस्पतालों के सहयोग से सोसायटियों के हजारों नागरिकों को शीघ्र वैक्सीन लगाने का उद्देश्य है , इस सप्ताह 10 हजार नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा . निजी अस्पतालों के जैसे जैसे वक्सीन उपलब्ध होगी वैसे नागरिकों को लाभ दिलाने की बात विधायक संजय केलकर ने कहा है .