भिवंडी [ एम हुसेन ] एआईएमआईएम महाराष्ट्र कार्याध्यक्ष डॉ. गफ्फार कादरी के आदेशानुसार पेट्रोल,डीजल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने हेतु एआईएमआईएम भिवंडी शहर जिला कार्याध्यक्ष शादाब उस्मानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने आज दोपहर 3 बजे प्रांत अधिकारी से मिलकर कर उन्हें ज्ञापन दिया है।
अपने ज्ञापन में एआईएमआईएम भिवंडी का कहना है कि पेट्रोल,डीजल देश के नागरिकों के जीवन की अतिआवश्यक वस्तु बन चुकी है,जिसकी कीमत में वृद्धि से नागरिकों का दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। 15 मार्च 2021 के डाटा के अनुसार केंद्र सरकार पेट्रोल पर 33 रुपये व डीजल पर 32 रुपये प्रति लीटर टेक्स वसूल रही है,साथ ही साथ राज्य सरकार पेट्रोल पर 25 रुपये व डीजल पर 22 रुपये प्रति लीटर वैट वसूल कर रही है,जिसके चलते सरकार को 35 से 40 रुपयों में मिलने वाला तेल नागरिकों को 93 से 102 रुपये प्रति लीटर के बीच मिल रहा है,जो सरासर अन्याय है। हम ज्ञापन द्वारा प्रांत अधिकारी व संबंधित विभाग के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार से अनुरोध करते हैं कि आप पैट्रोल व डीजल पर लगाए गए टैक्सों में 25 प्रतिशत की कमी करें ताकि कोरोना महामारी के चलते बेरोजगारी व आर्थिक तंगी से जूझ रहे भारत के नागरिकों का संघर्ष कम होसके ।प्रतिनिधि मंडल में एआईएमआईएम भिवंडी कार्याध्यक्ष शादाब उस्मानी के साथ महासचिव हमज़ा सिद्दीकी,उपाध्यक्ष अब्दुल्लाह संजरी,अयान शेख,फ़ैज़ खान,फरीद खान,अनीस शेख,रहमान खान,शादाब खान,रिज़वान अंसारी,रफीक अंसारी,नवीद मिस्त्री,अतीक मोमिन,एजाज़ शेख के साथ अन्य पदाधिकारी शामिल थे ।