




भिवंडी [ एम हुसेन ] भिवंडी महानगरपालिका का सार्वजनिक चुनाव एक आगामी वर्ष में होना वाला है जिसके चलते राजनितिक हलचल शुरू हो गयी है। इसी क्रम में फेणे पाडा क्षेत्र में विठोबा उर्फ बिल्ला नाईक के जनसंपर्क कार्यालय का सासंंद कपिल पाटील के हाथों उद्घाटन किया गया ।
फेणेपाडा ,आशीर्वाद नगर ,भाग्यनगर मानसरोवर क्षेत्र में आम नागरिकों से अच्छा जनसंपर्क रखने वाले विठोबा उर्फ बिल्ला नाईक यह अपने सामाजिक कार्यों के माध्यम से यहां के जनता की सेवा में निरंतर कार्यरत हैं । जनसंपर्क कार्यालय के माध्यम से नागरिकों की समस्यों का समाधान किया जाएगा इस प्रकार का विश्वास सासंंद कपिल पाटील ने व्यक्त किया । उक्त उदघाटन कार्यक्रम में भाजपा गटनेता हनुमान चौधरी नगरसेवक निलेश चौधरी ,सुमित पाटील ,नित्यानंद नाडार, आरपीआय शहराध्यक्ष महेंद्र गायकवाड, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा परिसर के नागरीक भारी संख्या मेें उपस्थित थे ।