Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण को बहाली की मांग को लेकर भाजपा ने किया चक्काजाम आन्दोलन 

 ठाणे [ युनिस खान ] ओबीसी का राजनीतिक आरक्षण को लेकर आज भाजपा की ओर से दस स्थानों में आन्दोलन कर चक्का जाम करने की कोशिस की गयी। विधान परिषद् में विरोधी पक्षनेता प्रवीण दरेकर ,भाजपा जिला अध्यक्ष व एमएलसी एड निरंजन डावखरे ,विधायक संजय केलकर समेत अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।  भाजपा नेता महाविकास आघाडी सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे। विरोधी पक्षनेता दरेकर ने कहा है कि महाविकास आघाडी सरकार के चलते ओबीसी का राजनीतिक आरक्षण रद्द हुआ है।  यदि ओबीसी आरक्षण लागू नहीं हुआ तो राज्य सरकार को  ओबीसी समाज के आक्रोस का सामना करना पड़ेगा।
                      उन्होंने कहा की राज्य सरकार के की नाकामी के चलते ओबीसी आरक्षण गवाना पड़ रहा है।  पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस के कार्यकाल में अध्यादेश जारी किया गया था लेकिन महाविकास आघाडी सरकार ने अध्यादेश को क़ानून में परिवर्तित नहीं किया। दूसरी ओर सर्वोच्च न्यायालय में सरकार अपना पक्ष रखने में विफल रही जिसके चलते आज ओबीसी आरक्षण खतरे में पड़ गया है। राज्य सरकार मराठा व ओबीसी आरक्षण के लिए केंद्र को जिम्मेदार बता रही है लेकिन केंद्र का कोई संबंध नहीं है। राज्य सरकार की अवस्था नाचय न जाने आँगन टेढ़ा वाली स्थिति है।  आरक्षण के लिए पूरी तरह राज्य सरकार जिम्मेदार है यदि आरक्षण नहीं मिला तो राज्य सरकार को जनता के आक्रोश का सामना करना पडेगा।  उन्होंने कहा कि आज भाजपा की ओर से राज्यव्यापी आन्दोलन किया गया है।  विरोधी पक्षनेता दरेकर के नेतृत्व में ठाणे के आनंद नगर चेकनाका पर चक्का जाम आन्दोलन किया गया।  जिसमें शहर जिला भाजपा अध्यक्ष व एमएलसी एड डावखरे , विधायक केलकर ,  नगर सेवक संजय वाघुले , नारायण पवार , सुनेश जोशी , भरत चव्हाण ,प्रदेश उपाध्यक्षा माधवी नाईक ,महिला अध्यक्षा मृणाल पेंडसे आदि शामिल थी।  इसी तरह शहर के जांभली नाका , नितिन जंक्शन , माजीवाडा चौक , घोडबंदर रोड ब्रम्हांड नाका , कासार वडवली नाका ,  कलवा नाका , शीलफाटा , तत्वज्ञान विद्यापीठ समेत दस स्थानों पर चक्काजाम आन्दोलन किया गया।  भाजपा शहर जिला अध्यक्ष एड डावखरे व विधायक केलकर ने चेतावनी दिया है कि आरक्षण बहाल होने तक आन्दोलन जारी रहेगा।

संबंधित पोस्ट

रमजान में मुंब्रा कौसा में जलापूर्ति खंडित न कर अतिरिक्त पानी होगा उपलब्ध 

Aman Samachar

राकांपा नगर सेवक अशरफ पठान शानू बने मनपा में विरोधी पक्षनेता 

Aman Samachar

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से ठाणे में स्वच्छता अभियान

Aman Samachar

एनएमएमटी को 45 बसों को एम्बुलेंस बनाकर आरोग्य केन्द्रों को उपलब्ध कराया 

Aman Samachar

दो सहेलियों की मुरबाड जंगल के एक पेड़ से लटकता मिला शव

Aman Samachar

मुंब्रा कलवा विधानसभा क्षेत्र से राकांपा अजीत पवार के उम्मीदवार नजीब मुल्ला ने दाखिल नामांकन 

Aman Samachar
error: Content is protected !!