Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

हवाई अड्डों के रनवे का विस्तार करते हुए हर तालुका में हेलीपैड बनाया जाए – एकनाथ शिंदे 

मुंबई [ युनिस खान ]  राज्य में हवाई अड्डों के रनवे का विस्तार करते हुए प्रत्येक तालुका में हेलीपैड का निर्माण किया जाए ताकि भविष्य में चिकित्सा सहायता के लिए इसका उपयोग किया जा सके। वहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गोसीखुर्द, कोयना, कोंकण क्षेत्रों में पर्यटन के लिए सीप्लेन शुरू करने की समीक्षा के निर्देश दिए।

     महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी के निदेशक मंडल की 81वीं बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई।  वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज सौनिक, महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक दीपक कपूर और निदेशक मंडल के सदस्य सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस बैठक में कपूर ने बताया कि राज्य के एयरपोर्ट और कुछ जगहों पर रनवे पर चर्चा हुई।  राज्य में कुल 15 हवाई अड्डे और 28 हवाई पट्टियां हैं।

      मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि हवाई अड्डों के विस्तार के साथ-साथ प्रदेश में रनवे का भी विस्तार किया जाए।  प्रत्येक तालुका स्थान पर एक हेलीपैड का निर्माण किया जाना चाहिए और इसके लिए स्थान आवंटित किया जाना चाहिए।  मुख्यमंत्री शिंदे ने यह भी कहा कि हेलीपैड का उपयोग गंभीर रोगियों को एयरलिफ्ट करने , चिकित्सा सहायता के लिए भी किया जा सकता है।मुख्यमंत्री शिंदे ने पर्यटन की दृष्टि से गोसीखुर्द, कोयना, कोंकण समुद्री तट पर सी-प्लेन शुरू किए जाने की जांच के निर्देश दिए।  इस अवसर पर अमरावती, शिरडी, गोंदिया, रत्नागिरी, सोलापुर के हवाई अड्डों पर चर्चा की गई।

संबंधित पोस्ट

आईटीआई द्वारा आयोजित कॅरियर मार्गदर्शन शिविर में 350 विद्यार्थी सहभागी 

Aman Samachar

वेदांत अस्पताल में आक्सीजन के आभाव में मरीजों की मौत की भाजपा नेताओं ने जिलाधिकारी से जांच मांग की

Aman Samachar

जय श्री अंबे माता मंदिर निर्माण और सुन्दर मूर्ति देख मन प्रसन्न हुआ – आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

Aman Samachar

राकांपा के रक्तदान शिबिर में दो तृतीय पंथियों समेत 271 लोगों ने किया रक्तदान 

Aman Samachar

फ़्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस ने LGBTQIA+ समुदाय के समर्थन में स्वाभिमान माह का मनाया जश्न 

Aman Samachar

जीएम मोमिन वीमेंस कॉलेज में “इस्लामी साहित्य की रोशनी में पौधों का महत्व” विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न 

Aman Samachar
error: Content is protected !!