ठाणे [युनिस खान ] स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत, स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 में नागरिकों की भागीदारी दर्ज करने के लिए Google Play Store पर ऐप ‘SSG21’ लॉन्च किया गया है। इस एप के जरिए गांववालों को गांव में घन कचरा प्रबंधन और साफ-सफाई की सुविधाओं से जुड़े सवालों के जवाब देने होते हैं। जिले का स्वच्छ सर्वेक्षण स्कोर ग्रामीणों द्वारा रिपोर्ट किए गए फीडबैक पर आधारित होगा। इसलिए जलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग के परियोजना निदेशक दादाभाऊ गुंजाल ने नागरिकों से अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराने की अपील की है।
जिला परिषद के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कार्य शुरू कर दिया गया है। आपके द्वारा जिले में स्वच्छता को लेकर किये गये कार्यों का मूल्यांकन स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 के तहत किया जायेगा। जिले की सभी ग्राम पंचायतें स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण और ग्राम पंचायत क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों में शामिल हैं। स्कूलों, आंगन वाड़ियों, स्वास्थ्य केंद्रों, धार्मिक स्थलों, बाजार स्थलों की सफाई की स्थिति की जांच की जाएगी और इस सत्यापन के माध्यम से जिले की ग्रेडिंग की जाएगी।
गुंजाल ने कहा कि इसके लिए ग्राम स्तर पर ग्राम विकास अधिकारियों, ग्राम सेवकों, आंगनवाडी सेविकाओं, आशा कार्यकर्ताओं, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं, शिक्षकों, गांव के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी नागरिकों से फीडबैक देने की अपील की है।