Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

सुमन अग्रवाल का सामाजिक कार्य प्रशंसनीय – नाना पटोले 

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] प्रसिद्ध समाजसेविका एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्या श्रीमती सुमन अग्रवाल का परोपकारी  कार्यों मैं योगदान काफी प्रशंसनीय है और ऐसे ही कार्यों के जरिए हमेशा समाज का उत्थान हुआ करता है ‘, यह कहना है महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक नाना पटोले के। वे इंटरनेशनल मारवाड़ी फेडरेशन व्दारा नरिमन पॉइंट परिसर में नवनिर्मित भव्य प्याऊ के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। संस्था की अध्यक्षा सुमन आर अग्रवाल की माताजी श्रीमती गीतादेवी बंसीधर अग्रवाल की दूसरी पुण्यतिथि पर उनके स्मरणार्थ बनवाई गई इस सुंदर प्याऊ का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि नाना पटोले के करकमलों व्दारा संपन्न हुआ।
            इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ व गणेशजी की मूर्ति प्रदान कर तथा राजस्थानी साफा पहनाकर का स्वागत किया। समारोह के आरंभ में सुमन अग्रवाल ने प्रस्तावना रखते हुए संस्था की विविध गतिविधियों की जानकारी दी और यह भी बताया कि नरिमन पॉइंट परिसर में बेस्ट के बस स्टॉप सहित काफी कार्यालय हैं, जहां आने-जाने वाले आम नागरिक, टैक्सी ड्राइवर,सिक्युरिटी गार्ड व अन्य लोगों को निशुल्क शीतल पेयजल उपलब्ध हो सकने के उद्देश्य से प्याऊ की यह सुविधा शुरू की गयी है।
        समारोह में सुप्रसिद्ध चार्टर्ड एकाउंटेंट सुनील पाटोदिया, भवन निर्माता किशोर खाबिया, हिंदुस्तान चेंबर ऑफ  कॉमर्स के संरक्षक सदस्य डॉ. उत्तम जैन, रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ राजेंद्र अग्रवाल, एनएसयूआई के महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव संदीप पांडे, विनर बिंद्रा, अजय अग्रवाल, भिवंडी बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश कुमावत, रामप्रकाश अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, एमपीआईएल के कैलाश गोयल ,महेश अग्रवाल ,विनीता पटोदिया, बबिता मित्तल, दीपक गुप्ता, वीरेंद्र मित्तल, सीमा पारीक, संतोष आडुकिया ,उषा पित्ती,रंजना गुप्ता, किशन बिश्नोई समेत कई मान्यवर उपस्थित थे। समारोह को सफल बनाने में सरकार ग्रुप के पवन गुप्ता का विशेष योगदान रहा।

संबंधित पोस्ट

बेलापुर , कलवा मुंब्रा व ऐरोली विधानसभा क्षेत्र के राजनितिक दल के प्रतिनिधियों से जिलाधिकारी ने की चर्चा 

Aman Samachar

कोविड अस्पताल में डेढ़ लाख लेकर मरीज को भर्ती करने का मामला, महापौर से दिया जांच का आदेश

Aman Samachar

अम्बेडकर रोड के सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में राकांपा में शामिल

Aman Samachar

मनपा के कोरस अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरणों से लैस सर्जरी विभाग शुरू 

Aman Samachar

मेट्रो 4 के कार्यों का निरीक्षण कर मानसून पूर्व सड़क का कार्य पूरा कराने का नगर विकास मंत्री ने दिए निर्देश

Aman Samachar

जीएम मोमिन वूमेन्स कॉलेज के टीकाकरण शिविर में 700 छात्राओं ने लगवाया टीका 

Aman Samachar
error: Content is protected !!