Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

मेट्रो 4 के कार्यों का निरीक्षण कर मानसून पूर्व सड़क का कार्य पूरा कराने का नगर विकास मंत्री ने दिए निर्देश

ठाणे [ युनिस खान ]  मुंबई वडाला से कासर वडवली मेट्रो 4 रेल मार्ग के ठाणे  शहर में चल रहे कार्यों के साथ-साथ इस मार्ग पर सड़क के कार्यों का आज नगर विकास मंत्री व जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने निरीक्षण किया। उन्होंने बारिश के मौसम से पहले मेट्रो लाइन के नीचे की सड़कों की मरम्मत और सर्विस रोड का काम पूरा कराने का निर्देश दिया है।
इस दौरान पूर्व महापौर नरेश म्हस्के, मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा, यातायात पुलिस उपायुक्त बालासाहेब पाटिल के साथ एमएमआरडीए, मुंबई मेट्रो कॉर्पोरेशन, एमएसआरडीसी, सार्वजनिक निर्माण विभाग और मनपा के अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके नगर विकास मंत्री शिंदे ने कहा कि मेट्रो मुंबई महानगरीय क्षेत्र में यातायात को सुचारू बनाए रखने के साथ-साथ सड़कों और रेलवे पर तनाव को कम करने के लिए उपयोगी है। इससे क्षेत्र के यात्रियों को राहत मिलेगी।  मेट्रो 4 मार्ग शुरू होने से वडाला से भिवंडी तक का क्षेत्र फास्ट ट्रांसपोर्ट से सीधे जुड़ जाएगा।  संबंधितों को ठाणे में मेट्रो के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।  मुलुंड से कासर वडवली तक यातायात बाधित न हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।  मेट्रो के काम की समीक्षा के बाद जरूरत पड़ने पर मेट्रो पीलर की जगहों पर बैरिकेटस लगाकर अन्य जगहों के बैरिकेटस को हटाया जाएगा। साथ ही मानसून के दौरान सड़क पर कहीं भी मलबा और गड्ढों से बचने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मेट्रो का काम जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।
वडाला से कासर वडवली मेट्रो 4 मार्ग ठाणे शहर से होकर गुजरता है इस मेट्रो लाइन पर काम जोरों पर है।  ठाणे शहर में मोडेला नाका से कासर वडवली मार्ग पर चल रहे मेट्रो कार्यों की प्रगति के साथ-साथ इस मेट्रो लाइन के तहत सड़कों पर चल रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। साथ ही मेट्रो के खंभों के नीचे डिवाइडर का काम मानसून से पहले पूरा कर लिया जाए। इस आशय का निर्देश नगर विकास मंत्री शिंदे ने संबंधित अधिकारियों को दिया है।

संबंधित पोस्ट

ओमीक्रॉन वेरिएंट और कोरोना संक्रमण बढ़ने शहर में कड़े प्रतिबंध लागू 

Aman Samachar

टीजेएसबी ऑटो रिक्शा चालकों को आर्थिक संकट से उबारने की लिए दे रही बगैर गारंटर 50 हजार रूपये का कर्ज 

Aman Samachar

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अकाउंट एग्रीगेटर फ्रेमवर्क के माध्यम से डिजिटल ऋण सुविधा की शुरुआत की

Aman Samachar

मनपा क्षेत्र में अनधिकृत इमारतों को अधिकृत बताकर ठगने का रैकेट सक्रिय – संजय घाडीगांवकर 

Aman Samachar

  भीक मांगने वाली गुमशुदा नाबालिग बच्चियों को तलाश कर पुलिस ने किया अभिभावकों के हवाले

Aman Samachar

हिन्दी भाषी एकता परिषद समेत अन्य संस्थाओं को निरंतर सक्रिय रखने का संकल्प 

Aman Samachar
error: Content is protected !!