Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

विधि सेवा शिविर एवं शासकीय सेवा, योजना सम्मेलन  17 अक्टूबर को शहापुर में


मुंबई उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश  ए  ए सय्यद करेंगे उद्घाटन  
ठाणे [ युनिस खान ] महाराष्ट्र राज्य विधि सेवा प्राधिकरण, ठाणे जिला विधि सेवा प्राधिकरण एवं जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से भारत की स्वतंत्रता के अमृत वर्ष के अवसर पर 17 अक्टोबर को शहापुर में सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिला विधि सेवा प्राधिकरण के सचिव मंगेश देशपांडे और ठाणे के निवासी जिलाधिकारी सुदाम परदेशी ने यह जानकारी दी है। 17 अक्टूबर को शहापुर तालुका के सपगांव में कानूनी सेवा शिविर और सरकारी सेवाओं और योजनाओं का आयोजन किया गया है।
सम्मेलन का उद्घाटन मुंबई उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश और राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए.  ए.  सैयद करेंगे। राज्य विधि सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव दिनेश सुराणा और ठाणे के जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर मुख्य अतिथि होंगे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाणे के मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधि सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अनिल पानसरे करेंगे।
यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे शाहपुर तालुका के सपगांव के अन्नपूर्णा लॉन शेरपाड़ा में होगा।  इस स्थान पर शासन के विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाया जायेगा, जिसके माध्यम से क्षेत्र के नागरिकों को शासन की योजनाओं के बारे में मार्गदर्शन एवं प्रत्यक्ष लाभ उपलब्ध कराया जायेगा।  कार्यक्रम स्थल पर टीकाकरण सत्र का भी आयोजन किया जाएगा।  नागरिकों को इसका लाभ उठाने का आवाहन करते हुए आयोजकों ने कहा कि टीकाकरण के लिए आधार कार्ड साथ लाया जाना आवश्यक है।

संबंधित पोस्ट

फनस्कूल लॉन्च किया सीज़न के खास खिलौनों और गेम्स की रेंज

Aman Samachar

मनपा मुख्यालय में पदाधिकारियों को मिलने वाली सुविधा बंद न करने पर विरोध प्रदर्शन की चेतवानी 

Aman Samachar

आन्दोलन के बाद मुंब्रा कौसा के सीसीटीवी कैमरों को मनपा ने कराया दुरुस्त

Aman Samachar

रिश्वत रिश्वत लेने वाले नायब तहसीलदार सहित 2 लोग गिरफ्तार 

Aman Samachar

मानसून की पहली बारिश ने खोली मनपा के दावों की पोल , सुरक्षा दीवार , पेड़ गिरने व जलजमाव से परेशानी , अपप्रिय घटना न होने से प्रशासन को राहत 

Aman Samachar

तालुका पुलिस थाने सीमांतर्गत लावारिस पड़े वाहन ले जाने का नागरिकों से आवाहन

Aman Samachar
error: Content is protected !!