Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
अपराधब्रेकिंग न्यूज़

गोदाम की ग्रिल तोड़कर 2 लाख 88 हजार रुपये कीमत की मेडीसिन चोरी

भिवंडी [ युनिस खान ] नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत दापोड़ा रोड के एक वेअर हाउस के शौचालय की खिडकी तोड़ कर अंदर रखे विभिन्न कम्पनी के लाखों रुपए की मेडीसिन अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए हैं। कम्पनी के मैनेजर ने नारपोली पुलिस स्टेशन में इस घटना के शिकायत दर्ज कराई है।
              मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी तालुका के गोदाम क्षेत्र अंतर्गत मानकोली स्थित दापोडा रोड के पास वलगावं में प्रेरणा काम्पलैक्स बिल्डिंग स्थित माॅलीकुझ अन्ड ऑलीमेन्टस इंडिया नामक एक कम्पनी  के गाला नम्बर ए-2 और 1-बी में अज्ञात चोरों ने वेअर हाउस के शौचालय की खिड़की पर लगी लोहे की ग्रील को तोड दिया। अन्दर घुसकर वेअर हाउस में रखे 2 प्लास्टिक के ड्रम जिनके हर ड्रम पर फुरोसामाईड लिखा हुआ था चोर लेकर फ़रार हो गये।  जिसकी कीमत 1 लाख 73 हजार 750 रुपए है। इसी तरह  2 प्लास्टिक ड्रम जिन पर ओक्सफेंडाजोल जिसकी कीमत 1 लाख 2000 रुपए और  विशाल कम्पनी के 2 ड्रम जिन पर पाइपलेजाइन सीतरेड के जिसकी कीमत 12 हजार 250 रुपए बताई  है। इस तरह अज्ञात चारों ने कुल 2 लाख 88 हजार रुपए का माल चोरी कर फरार हो गए। उक्त घटना की जानकारी होने पर कम्पनी मैनेजर  सतेज अरुण पाटील ने नारपोली पुलिस स्टेशन में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों विरुद्ध चोरी की विभिन्न धारा के तहत मामला दर्ज कर चोरी करने वालो की तलाश शुरू कर दी है। मामले में आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक चेतन पाटिल कर रहे हैं।

संबंधित पोस्ट

साइबर सुरक्षा क्षमताओं को सशक्त करने के लिए सिडबी ने सी-डैक के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

Aman Samachar

नैनीताल बैंक लिमिटेड ने राइट्स इश्यू के माध्यम से 100 करोड़ रुपये जुटाए

Aman Samachar

Aman Samachar

सामान्य तरीके से छठपूजा उत्सव का आयोजन करने की मनपा की अपील 

Aman Samachar

 होली के दौरान आपकी त्वचा और बालों को क्षतिग्रस्त होने से बचाएं – डॉ श्रद्धा देशपांडे

Aman Samachar

निर्देशक जितेंद्र जैश बॉलीवुड फिल्म एजुकेशन दी टेरर का द्वितीय शेड्यूल बिहार और मुम्बई में करेंगे बहुत जल्द

Aman Samachar
error: Content is protected !!