भिवंडी [ युनिस खान ] सांसद राहुल गांधी अवमानना मामले की अगली सुनवाई 5 फरवरी को होगी। भिवंडी कोर्ट के जस्टिस पालीवाल ने मामले के त्वरित निस्तारण के लिए 5 फरवरी से नियमित सुनवाई के निर्देश दिए हैं। उक्त जानकारी राहुल गांधी के वकील एडवोकेट नारायण अय्यर ने दी है।
गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव के दौरान भिवंडी सोनाले की जनसभा में आरएसएस को महात्मा गांधी का हत्यारा बताने पर आरएसएस कार्यकर्ता एड राजेश कुंटे द्वारा सांसद राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा भिवंडी कोर्ट में दर्ज कराया गया है। जस्टिस पालीवाल ने मामले के त्वरित निस्तारण के लिए सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि सांसद, विधायक सहित तमाम निर्वाचित जनप्रतिनिधियों पर न्यायप्रविष्ट मामलों की जल्द सुनवाई होना बेहद जरूरी है। मामले के त्वरित निस्तारण के लिए 5 फरवरी से कोर्ट में नियमित सुनवाई की जाएगी। सांसद राहुल गांधी के वकील एडवोकेट नारायण अय्यर (नाना) ने बताया कि जस्टिस पालीवाल के निर्देश के अनुसार आगामी 5 फरवरी से नियमित रूप से सांसद राहुल गांधी अवमानना मामले की सुनवाई भिवंडी कोर्ट में होगी।