Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

अनाथ आश्रम की छात्रा को एमबीबीएस में प्रवेश मिलने पर जिलाधिकारी ने किया स्वागत 

ठाणे [ युनिस खान  ] बदलापुर अनाथालय की छात्रा को शबाना शेख सरकारी मेडिकल कॉलेज, औरंगाबाद में मेडिकल कोर्स के प्रथम वर्ष में प्रवेश मिला।  इससे आश्रम के स्कूलों का सम्मान तो बढ़ा ही है वहीँ जिले का भी नाम रोशन हुआ है। शबाना की इस उपलब्धि की जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने भी सराहना की। उन्होंने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में शबाना से मुलाकात की और उसका मनोबल बढ़ाया। साथ ही उसे आश्वस्त किया कि अगर भविष्य में कोई समस्या आती है तो हम आपके साथ हैं।
               शबाना शेख चार साल की उम्र से बदलापुर में बॉम्बे टीन चैलेंज में रह रही हैं चूंकि उसके माता-पिता नहीं थे, इसलिए उसने संस्थान में रहकर अपनी शिक्षा पूरी की।  महिला एवं बाल कल्याण विभाग की ओर से कुमारी शबाना को उनका अनाथ प्रमाणपत्र दिया गया। शबाना ने मुश्किल से बारहवीं की परीक्षा पास की और उसमें सफल हुई। फिर उसने मेडिकल कोर्स के लिए आवश्यक नीट परीक्षा पास की। उसने अनाथ कोटे से मेडिकल कोर्स के लिए आवेदन किया था। उन्हें एमबीबीएस कोर्स के लिए औरंगाबाद के गवर्नमेंट कॉलेज में प्रवेश मिला। उनकी सफलता की सराहना करने के लिए जिला महिला एवं बाल कल्याण अधिकारी महेंद्र गायकवाड़ ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में एक छोटा सा स्वागत समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी नार्वेकर ने शबाना ने फूलों का गुलदस्ता और आसन देकर उनका अभिनंदन किया।
            इस दौरान जिलाधिकारी नार्वेकर ने कहा की अगर आपको औरंगाबाद में अपनी पढ़ाई के दौरान किसी मदद की जरूरत है, तो कृपया हमें बताएं और हम आपकी मदद करेंगे।  समुदाय को लाभ पहुंचाने के लिए अपनी शिक्षा का लक्ष्य रखें। अंबरनाथ को डॉक्टर की जरूरत है।  उन्होंने कहा कि शिक्षा के बाद वहां सेवा करने के बारे में सोचें।
           इस अवसर पर जिला महिला एवं बाल कल्याण अधिकारी महेंद्र गायकवाड, जिला बाल कल्याण अधिकारी रोहिणी शिरसाट, बॉम्बे टीन चैलेंज की अधीक्षक पद्मजा गुडे, बाल संरक्षण अधिकारी पल्लवी जाधव आदि  उपस्थित थे।

संबंधित पोस्ट

कोरोना योद्धाओं को रोहिदास पाटील प्रतिष्ठान की ओर से किया सम्मानित

Aman Samachar

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एमएसएमई सह उधार कारोबार के लिए वास्तु हाउसिंग से किया समझौता

Aman Samachar

शॉपर्स स्टॉप ने अपने ब्रांड एम्बेसडर सान्या मल्होत्रा के साथ बिल्कुल नए फ्रैटिनी कलेक्शन किया लॉन्च

Aman Samachar

साकेत-राबोडी क्षेत्र में सड़कों, सफाई व स्वच्छता कार्यों का किया निरीक्षण कर आयुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश 

Aman Samachar

भूमि हस्तांतरण से पहले निविदा की प्रक्रिया की जल्दबाजी क्यों – एड विक्रांत चव्हाण 

Aman Samachar

18 अप्रैल को महिलाओं की बैठक और तृतीय पंथी मतदाताओं को पहचान पत्र का वितरण

Aman Samachar
error: Content is protected !!