भिवंडी [ युनिस खान ] मराठी में प्रथम दर्पण नामक वृत्तपत्र के जनक विद्वत्त बाळशास्त्री जांभेकर का जन्मदिन शासकीय परिपत्रक के अनुसार मनाए जाने के निर्णय के तहत रविवार को 210 व्या जयंती निमित्त भिवंडी महानगरपालिका मुख्यालय में आयुक्त सुधाकर देशमुख के हाथों पुष्पहार अर्पण कर अभिवादन किया गया. उक्त अवसर पर पत्रकार संजय भोईर ने बालशास्त्री जांभेकर की पत्रकारिता जीवन यात्रा की जानकारी दी. उक्त मौके पर प्रभाग समिति 3 सहायक आयुक्त बालाराम जाधव ,गिरीष गोष्टेकर, फैजल तातली,जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले पत्रकार संतोष चव्हाण,मोनेश गायकवाड ,अभिजित हिरे,महेंद्र सरोज आदि उपस्थित थे.
Attachments area