Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

भिवंडी में फर्जी टीकाकरण प्रमाणपत्र देने वाला एम्बुलेंस चालक गिरफ्तार

भिवंडी [ युनिस खान ] फर्जी कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र बनाने के आरोप में पुलिस की केंद्रीय अपराध ईकाई ने एक निजी एम्बुलेंस चालक को गिरफ्तार किया है।जांच टीम नें फर्जीवाड़े का आपराधिक मामला निजामपुर पुलिस स्टेशन में दाखिल कराया है। भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार, शासन प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा की खातिर वैक्सीन टीकाकरण पर खासा जोर दिया जा रहा है बावजूद  मुस्लिम बस्तियों में रहने वाले अधिसंख्यक अशिक्षित लोग टीकाकरण को मजहब के खिलाफ कहकर लगाने से इंकार कर रहे हैं.
              शासन-प्रशासन के दबाव के कारण कुछ लोग पैसा देकर नकली टीकाकरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने की जुगत में हैं. मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस की केंद्रीय अपराध ईकाई को स्व. मीनाताई ठाकरे रंगायतन में भिवंडी मनपा द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण केंद्र पर बगैर टीकाकरण कराए ही एक निजी एम्बुलेंस चालक इरशाद उर्फ सलमान मोहम्मद यूसुफ अंसारी से टीकाकरण प्रमाणपत्र पैसा लेकर दिए जाने की जानकारी मुखबिर से मिली थी.मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम नें जाल बिछाकर नकली टीकाकरण प्रमाणपत्र देने में संलिप्त एम्बुलेंस चालक इरशाद उर्फ सलमान मोहम्मद यूसुफ अंसारी को गिरफ्तार किया है.जांच टीम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शैलेश साल्वी नें आरोपी इरशाद उर्फ सलमान अंसारी के खिलाफ  निजामपुर पुलिस स्टेशन में फर्जीवाड़े का आपराधिक मामला दर्ज कराया है. शहर में फर्जी वैक्सीन टीकाकरण प्रमाणपत्र की खबर से ही शहरवासियों में हड़कंप मच गया है.

संबंधित पोस्ट

 केंद्र प्रमुख के 50 प्रतिशत पदों को प्रोन्नति से भरने की स्वीकृति – संजय केलकर 

Aman Samachar

आज दुसरे दिन फिर येउर तालाब में दो लड़कों की बूबने से मृत्यु 

Aman Samachar

नियोलैक्टा ने मनाया प्रीमैच्योरिटी डे और न्‍यूबॉर्न वीक ‘बॉर्न फाइटर्स’ नामक एक इंटरैक्टिव पहल शुरू की

Aman Samachar

हसन गद्दी निर्देशित भोजपुरी फ़िल्म किन्नर द पावर का शुभ मुहूर्त सम्पन्न

Aman Samachar

टायर फटने से एचपी गैस का टैंकर अटगांव के निकट रेल पटरी पर जा गिरा , जिला प्रशासन की सतर्कता से बाद हादसा टला 

Aman Samachar

नकली पुलिस की लूट से महिलाओं में असुरक्षा का भय

Aman Samachar
error: Content is protected !!