Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

यूक्रेन से लौटे भारतीय छात्रों का साल बर्बाद नहीं होगा –  संजय केलकर

ठाणे [ युनिस खान ] रूस और युक्रेन युद्ध के चलते भारतीय मेडिकल छात्रों के यूक्रेन से सुरक्षित  ठाणे लौटने पर विधायक संजय केलकर ने उनसे मुलाकात कर जानकारी ली। उन्होंने छात्रों और अभिभावकों को बताया कि केंद्र सरकार इस बात का पूरा ध्यान रख रही है कि उनका शैक्षणिक वर्ष बर्बाद न हो। उन्होंने उन छात्रों के अभिभावकों को भी आश्वस्त किया जो अभी तक नहीं लौटे हैं उन्हें लाने का भी प्रयास शुरू है।
रूस-यूक्रेन युद्ध ने यूक्रेन में भारतीयों को अपने वतन लौटने के लिए प्रेरित किया है।  ठाणे जिले के लगभग 59 छात्र यूक्रेन में चिकित्सा की पढ़ाई कर रहे हैं और वे केंद्र के अभियान के माध्यम से सुरक्षित लौट रहे हैं।  ठाणे शहर के विधायक संजय केलकर ने शहर में लौटने वाली गायत्री सिंह, कार्तिक अग्रवाल, प्रियंका शर्मा और श्री नादर से मिलकर उनका स्वागत किया।  उन्होंने वहां के अपने अनुभव बताकर छात्रों को सुरक्षित भारत लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया।
संजय केलकर ने अभिभावकों और छात्रों से बात करते हुए आश्वासन दिया कि शैक्षणिक वर्ष व्यर्थ नहीं जाएगा।  वहां के पाठ्यक्रम और भारत में पाठ्यक्रम में अंतर है।  सरकार इस बात का ध्यान रखेगी कि छात्रों को कोई नुकसान न हो, केलकर ने छात्रों और अभिभावकों को आश्वस्त किया।  उन्होंने उन छात्रों के माता-पिता से भी मुलाकात की जो अभी तक नहीं लौटे हैं और आश्वासन दिया है कि छात्र जल्द ही सुरक्षित लौट आएंगे। केलकर के साथ भाजपा के छत्रपति पूर्णेकर, दत्ता घाडगे, रवि रेड्डी, सूरज दलवी, जितेंद्र मढवी आदि मौजूद थे।

संबंधित पोस्ट

महान क्रन्तिकारी राघोजी भांगरे के ठाणे सेन्ट्रल जेल में शीघ्र स्मारक बनेगा – डा जितेन्द्र आव्हाड 

Aman Samachar

भिवंडी ठाणे बायपास मार्ग पर टेम्पो की भिड़ंत से कार सवार 2 युवकों की मौत,1 घायल

Aman Samachar

गोदाम में लागी आग से लाखों रूपये का भंगार जलकर राख 

Aman Samachar

जिले की 13 ग्राम पंचायत क्षेत्रों में पर्यावरण संवर्धन के लिए मेरी वसुंधरा अभियान शुरू 

Aman Samachar

ठाणे शहर जिला कांग्रेस के सभी विंग को सक्रीय करने का प्रयास शुरू

Aman Samachar

अमृता विश्व विद्यापीठम ने हिंदू धर्म पर ऑनलाइन कोर्स शुरू किया 

Aman Samachar
error: Content is protected !!