Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

लाल किला महोत्सव-भारत भाग्य विधाता की धमाकेदार शुरुआत

दिल्ली [ अमन न्यूज नेटवर्क ] पूरी दुनिया में हलचल पैदा करनेवाले विश्व के बहुप्रतीक्षित सांस्कृतिक उत्सव, लाल किला महोत्सव-भारत भाग्यविधाता की आजश्रीमती स्मृति ईरानी, भारत की महिला एवं बाल विकास मंत्री और मान्यूमेंट मित्र, डालमिया भारत लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री पुनीत डालमिया की उद्घाटन समारोह में मौजूदगी के साथ  धमाकेदार शुरुआत हुई। “लाल किला महोत्सव – भारत भाग्य विधाता’ हमारे माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदीजी कि उस कल्पना की अभिव्यक्ति है जो उन्होंने एक नए भारत के रूप में की है जिसमें हर कोई अपनी भूमिका निभाएगा।

            मैं आज उनकी इसी दूरदृष्टिता का साक्षात्कार इस सांस्कृतिक महोत्सव के माध्यम से आभास करती हूँ। गर्वित भारतीय नागरिकों की ओर से, मैं लाल किला स्मारक मित्र – डालमिया भारत लिमिटेड को इस अद्भुत पहल के लिए बधाई देती हूँ,” श्रीमती स्मृति ईरानी, भारत की महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा

           यह उत्सव भारत की आजादी के 75 वें साल के आयोजन केतहत सरकार के आजादी काअमृत महोत्सव का एकअंग है। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने लाल किले केलिए चयनित स्मारक मित्र (मोन्यूमेंट मित्र) डालमिया भारत लिमिटेड के साथ मिलकर इसकार्यक्रम की अवधारणा तैयार की है। अप्रैल 3 तकदस दिन सुबह 11 बजे से रात 10 बजे चलने वाला महोत्सव आगंतुकों को समृद्ध बहुआयामी सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करने का वादा करता है।

           महोत्सव की सफल शुरुआत पर डालमिया भारत लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री पुनीत डालमिया ने कहा, “केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय के सहयोग वाली इसपरियोजना का उद्देश्य हमारे देश की विविध कलाओं वसांस्कृतिक कैनवस को प्रदर्शित करना और हमारे सामाजिक ताने-बाने कोश्रद्धा समपर्ण है साथ हीयह सिंधु नदी के किनारे विकसित हुयी हमारी प्राचीन सभ्यता औरअपने शानदार इतिहास जो हमगर्व के साथ धारण करते हैं,   उनका सम्मान प्रदर्शन है। मुझे विश्वास है किअपने कौशल व हुनर काप्रदर्शन करने को उत्सुक देश भरकी बस्तियों व शहरों सेचुने गए कलाकारों का प्रदर्शन देख कर आगंतुक वाह वाह करउठेंगे।”

           महोत्सव की खासियतों में से एक भारत गौरव प्रदर्शनीऔर यात्रा होगी -यह एक 360 डिग्री पर सम्मोहित कर देने वाला अनुभव होगा जो आगंतुकों को भारत की उपलब्धियों जैसे सबसे पुरानी जीवंत सभ्यता की यात्रा कराएगी। महोत्सव के पहले दिन स्व. पंडित बिरजू महराज कि एक छात्र मैत्रेयी पहाड़ी के द्वारा सांस्कृतिक परेड की शानदार प्रस्तुति हुयी। रात के सजीव शो में 26 सदस्यीय डांस ग्रुप प्रिंस के प्रदर्शन ने दर्शकों का मन मोह लिया और शाम का विशेष आकर्षण भारत के सबसे प्रतिभाशाली गायकों में से एक शान का झुमा देने वाला कार्यक्रम रहा।

          सतरंगी प्रदर्शनीमें भारत की पारंपरिक कला और शिल्प के तमाम वस्तुएं प्रदर्शित की गयी हैं और दिन भर खाओ गली के चार फूड कोर्टों में देश भर का स्वादिष्ट खाना पेश किया जा रहा है। हमारे युवा आगंतुकों के लिए बनाए गए खेल गांव और भारत जैन की उद्घोषणा वाला खेल मंच भी जबरदस्त हिट हो रहे हैं। शो में दर्शकों को सम्मोहित कर देने वाले कई जबरदस्त अनुभव मिल रहे हैं।

संबंधित पोस्ट

छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में जेनरिक मेडिकल स्टोर शुरू करने का प्रस्ताव 

Aman Samachar

इंदिरा गांधी जयंती पर भिवंडी कांग्रेस ने लिया पार्टी संगठन मजबूत करने का संकल्प

Aman Samachar

कोरोना काल में खुद की परवाह न कर जनसेवा के लिए गृहनिर्माण मंत्री व बार असोसिएशन ने किया सत्कार

Aman Samachar

कैंसर उपचार के लिए किया इकट्ठा पैसा लेकर ड्राइवर फरार

Aman Samachar

खेल हस्तियों के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस

Aman Samachar

ज़ूनो जनरल इंश्योरेंस ने एक किफायती स्वास्थ्य बीमा योजना ज़ूनो हेल्थप्लस पॉलिसी का किया अनावरण 

Aman Samachar
error: Content is protected !!