भिवंडी [ युनिस खान ] भीषण गर्मी का मौसम शुरू होते ही गोदाम क्षेत्रों पावर लूम कारखानों में आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. गर्मी की शुरुआत होने के 2 माह में ही करीब दर्जनभर घटनाओं में भारी नुकसान हुआ है. भिवंडी तालुका ग्रामीण भाग। स्थित राहनाल ग्रामपंचायत हद्द में एक सा मिल में अचानक आग लगने से भारी नुकसान हुआ है. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब 3-4 घंटे में भीषण आग को बुझाने में कामयाबी हासिल की है.
गौरतलब हो कि गोदाम परिसर राहनाल गाव हद्द होलीमेरी स्कूल के समीप पार्वती सॉमील तथा कामधेनू टिंबर प्रॉडक्ट नामक दुकान है. मंगलवार सुबह करीब 7 बजे सा मिल में अचानक भीषण लपटें उठती देखकर आसपास के लीग सन्न रह गए.अग्निकांड की सूचना फायर ब्रिगेड व नारपोली पुलिस स्टेशन को जागरूक नागरिकों ने दी. सा मिल में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 3-4 फायर कर्मियों की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के उपरांत आग को 3-4 घटे में बुझाने में कामयाबी हासिल की. सा मिल बंद होने की वजह से मजदूर काम पर नहीं होने से कोई हादसा होने से बच गया. भीषण आग की वजह से भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.नारपोली पुलिस अग्निकांड का मामला दर्ज कर सच्चाई की तलाश कर रही है.