




ठाणे [ युनिस खान ] ठाणे के मुस्लिम बहुल संभाग राबोडी में राष्ट्रवादी कांग्रेस के महासचिव एवं पूर्व नगर सेवक नजीब मुल्ला की ओर से “तिरंगा रैली” का आयोजन किया गया। इस रैली में सामाजिक एकता का संदेश देने के नारे लगाए गए।
रैली का आयोजन नजीब मुल्ला के नेतृत्व में किया गया। आजादी के 75 वर्ष के अवसर पर 75 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली इस रैली में सैकड़ों छात्रों, हिंदू और मुसलमानों ने भाग लिया। इस रैली में कई छात्रों ने सैनिकों और देशभक्तों के रूप में भाग लिया। मुस्लिम बहुल क्षेत्र में यह पहली तिरंगा रैली होने के बावजूद नागरिकों ने अपनी भारी भागीदारी दर्ज की है।
इस मौके पर मुल्ला ने सामाजिक समानता का संदेश देने के लिए इस रैली का आयोजन किया। कहा गया कि यह रैली बच्चों और युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी, जबकि स्वतंत्रता का अमृत उत्सव मनाया जा रहा है।