ठाणे [ युनिस खान ] राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का पुतला फूंकने की कोशिश की। महाराष्ट्र की बड़ी परियोजनाओं को गुजरात ले जाने का विरोध करते हुए राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस की ओर से सरकार की आलोचना की गयी। पुतला जलाने से पहले ही पुलिस ने उसे जब्त कर लिया इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हलकी झड़प हुई।
राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस की ओर से सोमवार को राकांपा नेता ,पूर्व गृहनिर्माण मंत्री व विधायक डॉ. जितेंद्र आव्हाड के मार्गदर्शन में ठाणे शहर (जिला) के अध्यक्ष आनंद परांजपे और राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस ठाणे शहर (जिला) के अध्यक्ष विक्रम खामकर के नेतृत्व में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
इस बीच, शिदे-फडणवीस सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए कहा कि “गुजरात के लिए औद्योगिक विमान, मराठी युवाओं को बेरोजगारी का गाजर” की नीति बनाई है और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन है। अगर ऐसी परियोजनाएं दूसरे राज्य में जाती हैं, तो लोग इस सरकार से हटाने का कार्य करेंगे। इस आशय की चेतावनी दी विक्रम खामकर ने दी है।
इस आंदोलन में राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहसिन शेख , प्रफुल्ल कांबले छात्र अध्यक्ष, गजानन चौधरी, अभिषेक पुसालकर, संतोष मोरे, श्रीकांत भोईर, संदीप येताल, आकाश पगारे, सिद्दीक शेख, जितेश पाटिल, संकेत पाटिल, सुनील निषाद, अमित लगड , अमित खरात, अमोल गायके, सोनू सकपाल, फिरोज पठान, दिनेश सोनकांबले, महेश सिंह, भावेश धोत्रे, महेश यादव, साई भोगवे, दौलत समुखे, भरत पवार, विशांत गायकवाड़ आदि ने हिस्सा लिया।