Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

दो नए रेडी-मिक्स कंक्रीट कारख़ानों के साथ नुवोको ने पुणे व मुंबई में अपनी उपस्थिति की सशक्त 

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] क्षमता के हिसाब से भारत का सीमेंट का पाँचवाँ सबसे बड़ा समूह और पूर्वी भारत की प्रमुख कंपनियों में से एकनुवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेडमुंबई और पुणे के तेज़ी से बढ़ते भवन-निर्माण के बाज़ारों में अपने विस्तार की घोषणा करते हुए प्रसन्न है। इस कंपनी ने अपने संपूर्ण भारत में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के मौजूदा प्रयासों के एक भाग के तौर पर खराड़ी (पुणे-II) और कांदिवली (मुंबई) में दो नए आर.एम.एक्स. संयंत्रों का उद्घाटन किया है। यह कदम इन क्षेत्रों में भवन-निर्माण की सामग्री की बढ़ती हुई माँगों को पूरा करने के लिए नुवोको की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

    खराड़ी (पुणे-II) का कारख़ाना पुणे क्षेत्र के भवन-निर्माण के विकसित बाज़ार को सेवायें प्रदान करता है। महाराष्ट्र के एक प्रमुख शहर के तौर परपुणे में नुवोको के विकास के बढ़िया अवसर प्राप्त होते हैं। खराड़ीहडपसरवाघोलीमंजरीनागोरी और केशवनगर जैसे क्षेत्रों में इस कारख़ाने की स्थिति महत्वपूर्ण है। इसके अलावामुंबई में कांदिवली के कारख़ाने तक वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से आसानी से पहुँचा जा सकता है और यह 15-20 किलोमीटर के दायरे में चल रही आवासीय और व्यावसायिक परियोजनाओं में यह महत्वपूर्ण योगदान देगा। ऐसा अनुमान लगाया गया है कि इन स्थानों पर आधारभूत ढाँचे की बढ़ती माँग के कारण इन संयंत्रों से प्राप्त होने वाले कंक्रीट की मात्रा धीरे-धीरे बढ़ती जायेगी।

      अत्याधुनिक उपकरणों और सुविधाओं के साथये कारख़ाने महाराष्ट्र की रेडी-मिक्स कंक्रीट (आर.एम.एक्स.) की बढ़ती हुई आवश्यकता को पूरा करने में सक्षम हैं। यह एम1 (60 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा) की क्षमता वाले बैचिंग प्लांट और चार 100-मीट्रिक-टन सिलोस युक्त है। इसके परिणामस्वरूपनुवोको के ग्राहक उसकी आधुनिक टेक्नोलॉजी और गुणवत्ता सुनिश्चित करने वाली प्रक्रियाओं से लाभा प्राप्त करते हैं।

       नुवोको विस्टास में रेडी-मिक्स कंक्रीट और आधुनिक भवन-निर्माण सामग्री व्यवसाय के प्रमुख श्री प्रशांत झा ने इस विस्तार के बारे में अपनी प्रसन्नता को व्यक्त करते हुए कहा, “महाराष्ट्र में हमारे रेडी-मिक्स कंक्रीट के व्यवसाय का विस्तार हमारे व्यवसाय की व्यापक रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। इससे हमें अधिक संभावना वाले बाज़ारों में प्रवेश करने और अपने ग्राहकों को अभिनवकारी समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को सशक्त बनाने में सक्षम बनायेगा। गुणवत्ताअभिनवता और ग्राहक की संतुष्टि के हमारे प्रमाणित सूत्र के साथनुवोको उच्च-श्रेणी का प्रदर्शन करने वाली एक प्रमुख भवन-निर्माण सामग्री की कंपनी बनने के लिए अपनी स्थिति को मज़बूत बनाती है।”

     नुवोको विस्टास मुंबई के अहम आधारभूत ढाँचे के रूप परिवर्तन का लाभ उठाने और पुणे के भवन-निर्माण के क्षेत्र में प्रभावशाली विस्तार करने को लेकर आश्वस्त है। विस्तार के इन कार्यों के साथयह कंपनी अपने ग्राहकों की बढ़ती हुई आवश्यकताओं को पूरा करते हुए एक सुरक्षितस्मार्ट और स्थायित्व युक्त विश्व का निर्माण करने के अपने दृष्टिकोण को लेकर चलती है।

संबंधित पोस्ट

ठाणे रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण में मनपा हर संभव सहयोग करेगी -मनपा आयुक्त

Aman Samachar

जाति प्रमाण पत्र सत्यापन त्रुटियों को पूरा करने के लिए 25 फरवरी तक बढ़ी समय सीमा 

Aman Samachar

महिला की चेन,मंगलसूत्र खींचकर बाइकसवार स्नेचर चम्पत 

Aman Samachar

सिम्फनी लिमिटेड ने एक चाय के खर्चे में पूरे एक दिन की कूलिंग कैंपेन किया शुरू 

Aman Samachar

गणेश मूर्ति विसर्सन के लिए मोबाईल सुविधा उपलब्ध रहेगी – मनपा आयुक्त 

Aman Samachar

आरटीई की योजना के तहत प्रवेश न देने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द हो – संजय केलकर 

Aman Samachar
error: Content is protected !!