Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023’ मनाया

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] केंद्रीय सतर्कता आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा (बैंक) 30 अक्टूबर से 5 नवंबर, 2023 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 मना रहा है। इस साल का सतर्कता जागरूकता सप्ताह, “भ्रष्टाचार को ना कहें; राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें” की थीम पर आधारित है।”

      बैंक की ओर से देश-विदेश में मौजूद अपने सभी कार्यालयों एवं शाखाओं के साथ-साथ बैंक द्वारा प्रायोजित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs), अनुषंगी संस्थानों तथा संयुक्त उद्यमों में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। बैंक के कॉर्पोरेट कार्यालय में ‘सत्यनिष्ठा की शपथ’ के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2023 के आयोजन की शुरुआत हुई। बैंक के एमडी एवं सीईओ, कार्यपालक निदेशक, मुख्य सतर्कता अधिकारी तथा सभी कर्मचारियों ने शपथ ली। इस अवसर पर, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एमडी एवं सीईओ, श्री देबदत्त चांद ने “बॉब विजिलेंस” न्यूज़लेटर के एक विशेष संस्करण के साथ-साथ सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार को समाप्त करने का संदेश फैलाने की थीम पर आधारित एक लघु एनिमेटेड फिल्म भी जारी की।

       बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मुख्य सतर्कता अधिकारी, श्री सुरेंद्र कुमार दीक्षित ने कहा, “भ्रष्टाचार को ना कहकर हम अपने देश के प्रति अपनी निष्ठा का प्रदर्शन कर रहे हैं। बैंक ऑफ़ बड़ौदा में हम जागरूकता, स्वामित्व की भावना को प्रोत्साहन देने और भ्रष्टाचार से निपटने के लिए एकजुट होकर कदम उठाने के साथ-साथ सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के संकल्प पर अटल हैं।”

     केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशों के अनुसार, बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ओर से अपने सभी शाखाओं एवं कार्यालयों में जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यशालाओं, लोगों को संवेदनशील बनाने के लिए कार्यक्रमों, वॉकथॉन और मानव शृंखलाओं जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। बैंक वाद-विवाद और क्विज़ प्रतियोगिताओं का भी आयोजन कर रहा है, जिसमें ग्रामीण इलाकों में बैंक के कर्मचारियों तथा छात्रों के साथ-साथ ग्राम सभा के सदस्य भाग ले रहे हैं। नागरिकों को समाज की प्रगति एवं विकास पर भ्रष्टाचार के दुष्प्रभावों के बारे में शिक्षित करने के उद्देश्य से, ग्राम पंचायतों में “जागरूकता ग्राम सभा” सत्रों का आयोजन किया जा रहा है।

संबंधित पोस्ट

एसजेवीएन ने सौर ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए आरईआईएल के साथ किया एमओयू साइन 

Aman Samachar

 अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मैरी कॉम व अंजु बॉबी जॉर्ज की हुई प्रेरक वार्ता

Aman Samachar

आर्मी में चयनित अभ्यर्थियों का मान्धाता में स्वागत

Aman Samachar

भंडारली में डंपिंग ग्राउंड शुरू करने से दिवा के नागरिकों को मिलेगा दुर्गन्ध से छुटकारा

Aman Samachar

सॉफ्ट टेक के बीआईएम आधारित निर्माण परमिट प्लेटफॉर्म ने बढ़ाई बीएमसी की रैंकिंग

Aman Samachar

शब ए मेराज व शब ए बारात का सादे तरीके से ही आयोजन करने का मनपा ने किया आवाहन

Aman Samachar
error: Content is protected !!