



ठाणे [ युनिस खान ] अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ठाणे की ओर से कोर्टयार्ड लॉन्स ओवला में जश्न ए संगीत नामक एक भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें भजन सम्राट पद्मश्री अनुप जलोटा ने अपने भजनों और ग़ज़लों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के निदेशक महेश बंसीधर अग्रवाल ने इस नववर्ष स्वागत कार्यक्रम के लिए भजन सम्राट पद्मश्री अनुप जलोटा को आमंत्रित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध उद्योगपति सुभाष अग्रवाल ,रमणलाल अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल, राकेश गोयल, देवेन्द्र गुप्ता एवं उद्योगपति सुरेश गोकुलचन्द्र अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में आयोजक नितिन बजारी, अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुरेश पहाड़िया, सचिव विशाल अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, राष्ट्रीय सचिव श्रीमती सुमन अग्रवाल, शिवकांत खेतान, अजय अग्रवाल, धर्मपाल पोद्दार, पवन सुरेका, बिजेंद्र गुप्ता आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया है।