Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
महाराष्ट्र

मनपा आयुक्त के दौरे से सफाई कर्मी व ठेकेदार अपने कार्य में हुए सक्रीय

ठाणे [ युनिस खान] शहर की साफ सफाई के कार्यों का निरिक्षण करने के लिए मनपा आयुक्त डा. विपिन शर्मा ने दौरा किया।  इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारीयों को स्पस्ट चेतावनी दी की स्वच्छता के बारे में कोई ढिलाई सहन नहीं की जायेगी।
                   मनपा आयुक्त डा. शर्मा ने बुधवार को मनपा मुख्यालय से पैदल चलते हुए सफाई के कार्यों के निरिक्षण की शुरुआत किया।  जनरल अरुणकुमार वैद्य मार्ग ,भक्ति मंदिर रोड ,एलबीएस मार्ग ,हरिनिवास सर्कल ,घंटाली देवी मंदिर रोड , राम मारुती रोड आदि इलाके का दौरा कर साफ सफाई का निरिक्षण किया।आज दूसरे दिन कोर्ट नाका ,सुभाष रोड ,शिवाजी रोड , मासुंदा तालाब , स्टेशन रोड ,सैटिस आदि इलाके का दौरा किया। कोरोना काल में शहर की स्वच्छता पर जोर देते हुए मनपा आयुक्त डा. शर्मा ने संबंधित अधिकारीयों को निर्देश दिया था। जिसके चलते 2 अक्टोबर से 16 अक्टोबर के दौरान प्रभाग समिति स्तर पर स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया गया है। पखवाड़े के निमित्त मनपा आयुक्त डा. शर्मा प्रतिदिन स्वच्छता कार्यों का निरिक्षण करने के लिए दौरा कर रहे है। गौरतलब है कि मनपा आयुक्त रहते मधुकर चौबे व टी चंद्रशेखर स्वच्छता कार्यों का निरिक्षण के लिए दौरा करते थे जिससे सफाई ठेकेदारों व स्वच्छता कर्मियों में आयुक्त द्वारा कार्रवाई किये जाने का भय बना रहता था। सभी सफाई कर्मी ,अधिकारी व ठेकदार अपने काम की जगह उपस्थित रहकर जिम्मेदारी से काम करते थे। अब एक बार फिर मनपा आयुक्त डा. शर्मा के दौरे से सफाईकर्मी आयुक्त के दौरे के डर से काम पर उपस्थित रहने लगे हैं।

संबंधित पोस्ट

मरीजों की जान के खतरे को टालने के लिए मानसून में अखंडित बिजली आपूर्ति हो – एकनाथ शिंदे

Aman Samachar

मुंबई मंडल के पहले बैडमिंटन प्ले इंडिया ट्रेनिंग सेंटर का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

Aman Samachar

स्वच्छ नवी मुंबई हाफ मैराथन में 3250 नागरिकों व 500 धावकों ने लिया हिस्सा 

Aman Samachar

Aman Samachar

ठाणे-पालघर में किसानों को धान की बिक्री पर बोनस दिया जाए- कपिल पाटिल

Aman Samachar

क्षेत्र कोई भी हो मकसद समाजसेवा होना चाहिए – राजेंद्र अग्रवाल

Aman Samachar
error: Content is protected !!