Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
महाराष्ट्र

30 वर्ष पुरानी इमारतों का स्ट्रक्चरल आडिट करके 31 दिसंबर तक प्रमाणपत्र पेश करने पर होगी दंडात्मक कार्रवाई

नवी मुंबई [ युनिस खान ] मनपा क्षेत्र की इमारतों का वर्ष 2020 – 2021 के लिए    सर्वे कर 457 इमारतों को धोखादायक घोषित कर दिया है।  मनपा 30 वर्ष से पुरानी सभी इमारतों का स्ट्रक्चरल आडिट कराके 31 दिसंबर तक रिपोर्ट पेश करने का आवाहन किया है।

           मनपा क्षेत्र की जिन इमारतों का उपयोग शुरू हुए 30 वर्ष से अधिक समय हो गया है ऐसी     सभी इमारतों का नवी मुंबई मनपा में पंजीकृत निर्माण कार्य अभियंता या संरचना अभियंता से स्ट्रक्चरल आडिट कराना अनिवार्य है।  30 वर्ष पुरानी इमारतों का संरचना अभियंता द्वारा सुझाये गए मरम्मत कार्य पूरा कराके व निर्माण सुस्थिति में होने का प्रमाणपत्र मनपा में पेश करना है। इमारतों का आडिट कराने में टाल मटोल करने वाले मालिक व संस्था से 25 हजार रुपये या वार्षिक संपत्ति में जो राशि अधिक होगी उतना दंड वसूल किया जाएगा। नवी मुंबई मनपा ने स्ट्रक्चरल आडिटर की सूची मनपा की वेबसाईट पर उपलब्ध करायी गयी  है।  30 वर्ष पुरानी सभी  इमारतों का स्ट्रक्चरल आडिट कराके 31 दिसंबर 2020 तक संबंधित विभाग के सहायक आयुक्त ,विभाग अधिकारी व सहायक संचालक नगर रचना , नवी मुंबई मनपा के समक्ष पेश करना है। मनपा की ओर से कहा गया है की धोखादायक व घर का उपयोग करने से जन व वित्त हानि की आशंका बनी रहती है। जिसके चलते ऐसी इमारत व घर का उपयोग न करें .मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर की ओर से इस आशय  आवाहन किया गया है। धोखादायक इमारत का उपयोग करने पर किसी प्रकार की दुर्घटना होने संबंधित व्यक्ति व संस्था की जिम्मेदारी होगी।

संबंधित पोस्ट

सहायक आयुक्त सहित 16 कर्मचारी हुए मनपा से सेवा निवृत्त

Aman Samachar

123 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त मनपा ने वसूले 52,500 रुपये का जुर्माना

Aman Samachar

कोरोना की तीसरी लाट रोकने व मृत्यु दर कम करने के मुद्दे पर विधायक नाईक ने आयुक्त के साथ की बैठक

Aman Samachar

कामकाज में तेजी लाने के लिए जिला परिषद कर्मियों के सामान्य तबादले की प्रक्रिया शुरू – डा भाउसाहेब दांगडे 

Aman Samachar

पावरलूम समस्याओं का अध्ययन समिति के सदस्य बने डा नूरुद्दीन अंसारी

Aman Samachar

कपड़ा डाइंग के बायलर में लगी आग कोई हताहत नहीं

Aman Samachar
error: Content is protected !!