Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
महाराष्ट्र

विविध मांगों के लेकर बंजारा समाज ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष किया डफला बजाओ आन्दोलन 

ठाणे [ युनिस खान ] भटके विमुक्त जाति की प्रलंबित मांगों को लेकर ओबीसी भटके विमुक्त जाति के नेता पूर्व सांसद हरिभाऊ राठोड के नेतृत्व में आज जिलाधिकारी कार्यालय पर डफला बजाओ आन्दोलन किया गया।  इस अवसर पर पूर्व सांसद राठोड ने कहा कि बंजारा आरक्षण या क्रीमीलेयर ,पदोन्नति में आरक्षण तांडा सुधार जैसे मुद्दों को लेकर गोरा बंजारा समाज अनेक वर्षों से संघर्ष कर रहा है। इस संघर्ष पर ध्यान नहीं दिए जाने के चलते आज हमें डफला बजाओं आन्दोलन करना पद रहा है। बड़ी संख्या में समाज के पुरुष व महिला आन्दोलन में शामिल होकर नारे लगा रहे थे आरक्षण हमारा अधिकार है किसी के बाप का नहीं। पूर्व सांसद राठोड ने कहा कि आल इंडिया बंजारा संघ , राष्ट्रीय भटके विमुक्त मागासवर्गीय महासंघ की ओर से आन्दोलन पूरे महाराष्ट में किया गया है।  क्रीमीलेयर में बंजारा एवं भटके विमुक्त समाज को अलग रखना चाहिए यह हमारी मांग है। वास्तव में यह कानूनी मुद्दा है लेकिन मंत्रालय के कुछ अधिकारी ऐसे है जिन्हें यह विषय समझ में नहीं आता है। जिसके चलते मागासवर्गीय का पदोन्नति में आरक्षण रुका हुआ है जिसे शुरू किया जाए। केंद्र में जैसे धनगर समाज एसटी का आरक्षण मांग रहा है वैसे आरक्षण हमें दिया जाना चाहिए। इसके लिए एसटी में आरक्षण की सीमा बढाकर हमें दी जाए। उन्होंने कहा कि धनगर समाज को भी आरक्षण दिया जाय। आन्दोलन में भटके विमुक्त मागासवर्गीय महासंघ के प्रदेशध्यक्ष अप्पासाहेब भालेराव ,मुंबई अध्यक्ष अमित सालुंखे , ठाणे अध्यक्ष रामदास राठोड ,जनाबाई राठोड ,मीना राठोड ,लाला चव्हाण ,रवि राठोड ,रमेश राठोड ,हरी चव्हाण आदि शामिल थे। पूर्व सांसद राठोड ने कहा की मराठा आरक्षण जाती था अब एक माह में मराठा आरक्षण मिलने वाला है। इसके लिए शरद पवार , अशोक चव्हाण और देवेन्द्र फाडनवीस तीनों प्रमुख नेता के विविध संगठनों से चर्चा के बाद एकमत होकर मुख्यमंत्री से मिलने वाले हैं।  मैं विश्वास के साथ कह रहा हूँ कि एक माह में आरक्षण की समस्या हल होगी। विरोधी पक्षनेता फाडनवीस ने कहा है की हमें मराठा आरक्षण का अभ्यास नहीं है। मैं उन्हें कहता हूँ कि तुम यदि लायर हो तो मैं ला मेकर हूँ मुझे मत सिखाओं।

संबंधित पोस्ट

आयटी छात्र वेद दुसा भिवंडी शहर का गौरव- कपिल पाटिल

Aman Samachar

भिवंडी मनपा का वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 822 करोड़ 43 लाख 32 हजार रुपये का बजट पेश

Aman Samachar

सड़क यातायात सुरक्षा के लिए प्राथमिक विद्यालय से जनजागरण आवश्यक –  कपिल पाटील 

Aman Samachar

म्युकरमायकोसिस के पांच मरीजों का मनपा की कलवा अस्पताल में सफल आपरेशन

Aman Samachar

सबके सहयोग से कोरोना को हराने में सफल होंगे –  एकनाथ शिंदे

Aman Samachar

सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल ने एक जैसे कैप्शन के साथ शेयर की तस्वीर, दोनों हो गए ट्रोल

Admin
error: Content is protected !!