ठाणे [ युनिस खान ] कोरोना लाक डाउन से उत्पन्न संकट में राहत देने के लिए सरकार ने राशनिंग दुकानों के माध्यम से अतिरिक्त राशन के साथ दाल देने की शुरुआत किया है। कार्डधारकों को दाल न देकर काला बाजारी किये जाने की नागरिकों की ओर से शिकायत आ रही है लोगों मांग है कि राशनिंग विभाग के उपनियंत्रक व राशनिंग अधिकारी जांचकर शीघ्र कार्रवाई करें .
वागले इस्टेट के किसन नगर इलाके की राशनिंग दूकान क्रमांक 211 ,66 व 108 3 दुकानों का चालकों ने 2 माह में कार्ड धारकों को दाल दिया है .पांच माह से दाल न देकर काला बाजारी कर रहे हैं .इलाके के राशन कार्ड धारकों ने मांग किया है कि राशनिंग विभाग के अधिकारी तत्काल दाल उपलब्ध कराएं . लोगों का कहना है कि कुछ दुकानों पर समय से राशन वितरित किया जाता है जिससे कार्ड धारकों को राशन मिल जाता है . वहीँ कुछ दूकान चालक राशन वितरण आखिरी समय में करते हैं जिससे बहुत लोग राशन से वंचित रह जाते हैं . सरकार कार्ड धारकों को राशन मुहैया कराने का काम कर रही है जिससे गरीब नागरिकों को राहत मिल सके . लेकिन कुछ दूकान चालक दाल न नहीं देकर खुले बाजार में काला बाजारी कर रहे है .राशनिंग विभाग तत्काल कार्ड धारकों को दाल व राशन दिलाने के साथ ही उनको मिलने वाले कोटे की जांच करे जिससे पता चले की कार्ड धारकों को दिया जाने वाला राशन उन्हें मिल रहा है या खुले बाजार में काला बाजारी हो रही है .