Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

राशन कार्ड पर मिलने वाली दाल कार्डधारकों को दिलाने व काला बाजारी रोकने के लिए कार्रवाई की मांग

ठाणे [ युनिस खान ]  कोरोना लाक डाउन से उत्पन्न संकट में राहत देने के लिए सरकार ने राशनिंग दुकानों के माध्यम से अतिरिक्त राशन के साथ दाल देने की शुरुआत किया है।  कार्डधारकों को दाल न देकर काला बाजारी किये जाने की नागरिकों की ओर से शिकायत आ रही है   लोगों  मांग है कि राशनिंग विभाग के उपनियंत्रक व राशनिंग अधिकारी जांचकर शीघ्र कार्रवाई करें .

               वागले इस्टेट के किसन नगर इलाके की राशनिंग दूकान क्रमांक 211 ,66  व 108  3 दुकानों का चालकों ने 2 माह में कार्ड धारकों को दाल दिया है .पांच माह से दाल न देकर काला बाजारी कर रहे हैं .इलाके के राशन कार्ड धारकों ने मांग किया है कि राशनिंग विभाग के अधिकारी तत्काल दाल   उपलब्ध कराएं . लोगों का कहना है कि कुछ दुकानों पर समय से राशन वितरित किया जाता है जिससे कार्ड धारकों को राशन मिल जाता है . वहीँ कुछ   दूकान चालक राशन वितरण आखिरी समय में करते हैं जिससे बहुत लोग राशन से वंचित रह जाते हैं .   सरकार कार्ड धारकों को राशन मुहैया कराने का काम कर  रही है जिससे गरीब नागरिकों को राहत मिल सके . लेकिन कुछ दूकान चालक दाल न नहीं देकर खुले बाजार में काला बाजारी कर रहे है .राशनिंग विभाग तत्काल कार्ड धारकों को दाल व राशन दिलाने के साथ ही उनको मिलने वाले कोटे की जांच करे जिससे पता चले की कार्ड धारकों को दिया जाने वाला राशन उन्हें मिल रहा है या खुले बाजार में काला बाजारी हो रही है .

संबंधित पोस्ट

मैजिकब्रिक्स ने लॉन्च किया प्रॉपवर्थ: 5,500 स्थानों पर 50,000 प्रोजैक्ट के लिए त्वरित संपत्ति मूल्यांकन

Aman Samachar

जनभागीदारी से स्वच्छता बढ़ाने के लिए मनपा ने की प्रतियोगिता की घोषणा

Aman Samachar

टाटा संस के अध्यक्ष ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी से की मुलाकात

Aman Samachar

महाराष्ट्र सीएसआर पुरस्कार: सामाजिक विकास संगठनों और नेतृत्व के लिए एक सम्मान

Aman Samachar

 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में सुश्री ए मणिमेखलै ने कार्यभार किया ग्रहण 

Aman Samachar

वर्तक नगर विभाग के दर्जनों शिव सैनिक व पदाधिकारी भाजपा में शामिल

Aman Samachar
error: Content is protected !!