भिवंडी [ एम हुसैन ] अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए भिवंडी के प्रांत अधिकारी डॉ. मोहन नलदकर को शहर के एक प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन दिया है। राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को संबोधित इस ज्ञापन में अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए विभिन्न मांगे की गई हैं। उक्त प्रतिनिध मंडल में प्रदेश सचिव इरफ़ान पटेल, भिवंडी शहर अध्यक्ष अनीस मोमिन, अशफाक हाशमी, जव्वाद चिखलेकर, नगरसेवक मलिक मोमिन, अय्यूब शाह एवं शफीक भाई सहित अन्य लोग उपस्थित थे। प्रान्त अधिकारी ने उनका ज्ञापन मुख्यमंत्री कार्यालय भेजने का आश्वासन दिया है।