Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

अनधिकृत निर्माण के खिलाफ कांग्रेस के आन्दोलन में शामिल हुए मनसे पदाधिकारी 

ठाणे [ युनिस खान ] कोरोना काल में दिवा , मुंब्रा , कलवा ,ठाणे में अनधिकृत निर्माण को लेकर आज कांग्रेस   की ओर दिवा प्रभाग समिति के सामने आन्दोलन किया।  शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एड. विक्रांत चव्हाण के नेतृत्व में हुए आन्दोलन में मनसे पदाधिकारी शामिल होकर अनधिकृत निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
                       शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एड चव्हाण ने आन्दोलन के दौरान अनधिकृत निर्माण व फेरीवालों से अवैध वसूली करने मदद करने का अधिकारीयों पर आरोप लगाया है। आज आन्दोलन   कर एड चव्हाण ने अनधिकृत निर्माण हटाने की मांग किया है। उन्होंने कहा है कि अधिकारी व राजनेताओं की मिली भगत से कोरोना काल में बड़े स्तर पर अनधिकृत निर्माण हुआ है। एड. चव्हाण  सवाल उठाया की 60 हजार रूपये वेतन वाले अधिकारी करोडो रूपये कैसे जमा कर रहे हैं। आन्दोलन में जिला शहर कांग्रेस  महासचिव व प्रवक्ता सचिन शिंदे , मुंब्रा प्रभाग समिति सभापति दीपाली मोतीराम भगत , पूर्व अध्यक्ष अनिल सालवी , राकांपा नगर सेवक अशरफ पठान शानू ,अनिल भगत , पुलिस पाटील संगठना के तालुका अध्यक्ष संतोष भोईर ,मनसे विभाग प्रमुख संतोष पाटील ,  मनसे उप विभाग प्रमुख शरद पाटील ,समाज सेवक बाबूराव मूंडे , शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष भोला पाटील , नाना कदम ,वैशाली भोसले , अनघा कोकने ,रविन्द्र कोली ,रेखा मिरजकर ,मयूर भगत ,राजू शेट्टी ,वसीम खान ,आदि प्रमुख रूपसे उपस्थित थे। आन्दोलन कर कांग्रेस नेताओं से मनपा सहायक आयुक्त ने मिलकर आवश्यक कार्रवाई का पत्र दिया। इसके बाद कांग्रेस की भूख हड़ताल पीछे ले ली गयी है।
Attachments area

संबंधित पोस्ट

एगॉन लाइफ ने 500 रुपये प्रति माह मैक्स सेविंग्स प्लान के साथ किफायती सेविंग प्रॉडक्ट्स किया रीइमैजिन

Aman Samachar

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने महिला कर्मचारियों के लिए माहवारी अवकाश की शुरुआत की

Aman Samachar

थैलेसीमिया रोगियों के लिए रक्त स्टेम सेल प्रत्यारोपण एकमात्र चिकित्सीय उपचार विकल्प

Aman Samachar

भंगार की गोदाम में आग लगने से एक मजदूर जख्मी

Aman Samachar

लोकमान्य – सावरकर नगर में शिवसेना को झटका , मयूर शिंदे समेत अनेक भाजपा व शिवसेना कार्यकर्ता राकांपा में शामिल 

Aman Samachar

ठाणे जिले में आरटीई प्रवेश के तहत 25 हजार आवेदन 

Aman Samachar
error: Content is protected !!