Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के जन्मदिन पर भाजपा ने कलकारों व लेखकों को किया सम्मानित

ठाणे [ युनिस खान ] भारतरत्न अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर भजपा की ओर कला क्षेत्र में काम करने वाले कलाकारों सम्मानित किया गया। शहर अपने नेता पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के जन्मदिन के उपलक्ष में भाजपा की ओर से विविध कार्यक्रम   आयोजित कर उन्हें याद किया गया है। कोरोना संक्रमण के चलते कोई बड़ा कार्यक्रम  आयोजित कर भाजपा कि ओर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गए।

                भाजपा प्रदेश सचिव  नगर सेवक एड. संदीप लेले ने शहर में रहने वाले कलाकारों के निवास व कार्य स्थान में जाकर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर उनके सैट लेखक विद्याधर ठाणेकर भी उपस्थित थे। खगोल शास्त्री डी के सोमन ,कवि प्रवीण दवने ,वृत्त निवेदिका वासंती वर्तक ,लेखक चांगदेव काले ,नाट्य कर्मी अशोक समेल , नाट्य दिग्दर्शक ज्ञानेश महाराव , नाट्य दिग्दर्शक संतोष पवार ,आदर्श शिक्षक पुरस्कार विजेता अशोक चिटनीस , श्वास मराठी चित्र्पत्की लेखिका माधवी घारपुरे को शाल ,श्रीफल व वाजपेयी लिखित पुस्तक देकर सम्मानित किया। एड. लेले ने साहित्यिक , नाट्यकर्मी , कलाकारों के प्रति आदर व्यक्त करने के लिए वाजपेयी के जन्मदिन पर अलग कार्यक्रम किया।  इसमें लिए कलाकारों  उनकी सराहना किया।  इस कार्य में भाजपा ठाणे शहर उपाध्यक्ष सागर भदे ,शहर सचिव गौरव सिंह ,उद्योजक हर्षराज नारंग ,सचिन केदारी आदि ने सहयोग किया। इसी तरह भाजपा की ओर से डा काशीनाथ घाणेकर सभागृह में पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर संगीत मानवंदना कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को याद किया गया।  कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नगर सेविका स्नेह रमेश आन्ब्रे ,शहर उपाध्यक्ष रमेश आन्ब्रे ने आयोजित किया। जिसमें कई कलाकारों ने गीत संगीत प्रस्तुत कर वाजपेयी को श्रधांजलि अर्पित की।

संबंधित पोस्ट

प्रभाग क्रमांक 11 की सडकों की मरम्मत व नालों की सफाई का शुभारम्भ 

Aman Samachar

पत्रकारों की समस्याओं के समाधान पर दिया जाएगा तत्काल ध्यान –  एकनाथ शिंदे

Aman Samachar

मुलुंड के श्री केअर वृद्धाश्रम में गर्म कपडे , राशन व दवाओं का वितरण 

Aman Samachar

वागले उपविभाग के अधिकारीयों ने पकड़ी 37,29,500 रुपये की बिजली चोरी 

Aman Samachar

कोरोना महामारी के दौरान निस्वार्थ सेवा करने वालों को राज्यपाल ने किया सम्मानित

Aman Samachar

सिडबी ने एमएसएमई की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए होसुर में किया एक नए कार्यालय का उद्घाटन

Aman Samachar
error: Content is protected !!