Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

हर व्यक्ति एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करे तो पर्यावरण को बड़ा लाभ होगा – पुलिस उपायुक्त

ठाणे [ युनिस खान ] देश का हर व्यक्ति केवल एक वृक्ष लगाकर उसकी जिम्मेदारी से देखभाल करे तो, भविष्य में हमारा देश पर्यावरण संरक्षण की चिंताओं से मुक्त हो सकता है। इस आशय काउद्गार यातायात पुलिस उपायुक्त बालासाहेब पाटील ने रुद्र प्रतिष्ठान व संस्कार एज्युकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ मुहिम के वृक्षा रोपण कार्यक्रम ने व्यक्त किया है।
             ठाणे यातायात पुलिस के उपायुक्त पाटिल ने आज येउर में अपने हाथो से वृक्षा रोपण किया। इस दौरान उन्होंने संस्था के सभी बच्चों को पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रोत्साहित किया। संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा की आज प्रदुषण एक समस्या बन गयी है। पर्यवरण संरक्षण व संवर्धन के लिए बहुत कुछ करने की आवश्यकता है।  यदि हर व्यक्ति प्रयावरण एक एक पौधा लगाकर उसकी सही तरीके से देखभाल करे तो इसका देश और पर्यवरण को लाभ होगा है। रुद्र व शिवशांति प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने पुलिस उपायुक्त पाटील व संस्था द्वारा चलाए जा रहे मुहिम के उद्देश्य के बारे में बताया। संस्था से जुड़े  सभी बच्चों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाज सेवक रमेश शर्मा, संतोष राव,  मनोज यादव, सिद्धार्थ कांबले, गोपाल ठाकुर, प्रशांत दलाई, सूरज राजभर, रोहित सिंह, सुधांशू विसोइ, शालिनि चौहान, मनीष सिंह, विशाल मौर्या, दानिश, राज, आदर्श, अमोद, गौतम, मनीष ने अपना श्रमदान व पौधरोपण किया। मैदान में पड़े प्लास्टिक को कार्यकर्ताओं व बच्चों ने चुनकर एकत्र किया।  संस्था के अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के उद्देश्य से हम वृक्षा रोपड़ के साथ ही स्वच्छता मुहीम भी चला रहे है। स्वास्थ्य समाज व स्वस्थ्य राष्ट्र के लिए बच्चों में पर्यावरण व स्वच्छता का सन्देश दिया जा रहा है।

संबंधित पोस्ट

मुंब्रा कलवा विधानसभा क्षेत्र से राकांपा अजीत पवार के उम्मीदवार नजीब मुल्ला ने दाखिल नामांकन 

Aman Samachar

नगदी लेकर घर जा रहे व्यापारी पर गोलीबारी की घटना से सनसनी 

Aman Samachar

अतिधोखादायक इमारतों को खाली कराके तोड़ने का मनपा आयुक्त ने दिया आदेश 

Aman Samachar

आशीर्वाद स्कूल में शिवसेना शहर प्रमुख प्रसाद पाटील ने किया खेल महोत्सव का शुभारंभ

Aman Samachar

वोटर आईडी गुम करने वाले पोस्टमैन के खिलाफ मामला दर्ज 

Aman Samachar

आदिवासी क्षेत्रों के विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय शिक्षा मुहैया कराने के लिए सरकार प्रयासरत – अजित पवार 

Aman Samachar
error: Content is protected !!