ठाणे [ युनिस खान ] मनपा सहायक आयुक्त पर फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हुए हमला मामले में अतिक्रमण विभाग के लिपिक विवेक विश्वनाथ महाडिक को मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई पर पूर्व नगर सेवक व कांग्रेस नेता संजय घाडीगावकर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
मनपा मुख्यालय अतिक्रमण विभाग में लिपिक महाडिक को निलंबित कर दिया गया है। मनपा आयुक्त डा शर्मा ने अपने आदेश में कहा है कि निलंबन के दौरान वह कोई निजी नौकरी या व्यवसाय नहीं कर सकते यदि ऐसा किया तो उन्हें मिलने वाली सुविधाएँ समाप्त हो सकती है। मनपा की सहायक आयुक्त कल्पिता पिंपले के ऊपर फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हमला हुआ जिनका अस्पताल में उपचार शुरू है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है वहीँ मनपा ने फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई अभियान चल रखा है। शहर के विविध राजनितिक दल के नेता व प्रतिनिधि सहायक आयुक्त पिंपले के प्रति सहनिभुती व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर चुके है। अब मनपा प्रशासन की गाज उसके एक लिपिक पर गिरी है। ऐसे में पूर्व नगर सेवक व कांग्रेस नेता घाडीगावकर ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अनधिकृत फेरीवाले व अतिक्रमण के लिए एक सामान्य लिपिक को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। कार्रवाई बड़े और जिम्मेदार अधिकारीयों पर होना चाहिए। उन्होंने कहा है की अतिक्रमण विभाग के उपायुक्त अशोक बुरपुल्ले , सचिन बोरसे , महेश आहेर , सागर सालुंखे , अनुराधा बाबर को आज ही निलंबित करो। एक गरीब लिपिक को बलि का बकरा बनाना उचित नहीं है। उन्होंने कहा है कि मनपा आयुक्त जिम्मेदार अधिकारीयों के खिलाफ कार्रवाई का साहस दिखाएँ।