Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

मनपा अतिक्रमण विभाग के लिपिक को निलंबित करना उचित नहीं – संजय घाडीगावकर

ठाणे [ युनिस खान ] मनपा सहायक आयुक्त पर फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हुए हमला मामले में अतिक्रमण विभाग के लिपिक विवेक विश्वनाथ महाडिक को मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।  इस कार्रवाई पर पूर्व नगर सेवक व कांग्रेस नेता संजय घाडीगावकर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

                      मनपा मुख्यालय अतिक्रमण विभाग में लिपिक महाडिक को निलंबित कर दिया गया है।  मनपा आयुक्त डा शर्मा ने अपने आदेश में कहा है कि निलंबन के दौरान वह कोई निजी नौकरी या व्यवसाय नहीं कर सकते यदि ऐसा किया तो उन्हें मिलने वाली सुविधाएँ समाप्त हो सकती है।  मनपा की सहायक आयुक्त कल्पिता पिंपले के ऊपर फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हमला हुआ जिनका अस्पताल में उपचार शुरू है।  आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है वहीँ मनपा ने फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई अभियान चल रखा है। शहर के विविध राजनितिक दल के नेता व प्रतिनिधि सहायक आयुक्त पिंपले के प्रति सहनिभुती व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर चुके है। अब मनपा प्रशासन की गाज उसके एक लिपिक पर गिरी है।  ऐसे में पूर्व नगर सेवक व कांग्रेस नेता घाडीगावकर ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अनधिकृत फेरीवाले व अतिक्रमण के लिए एक सामान्य लिपिक को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है।  कार्रवाई बड़े और जिम्मेदार अधिकारीयों पर होना चाहिए।  उन्होंने कहा है की अतिक्रमण विभाग के उपायुक्त अशोक बुरपुल्ले , सचिन बोरसे ,  महेश आहेर , सागर सालुंखे , अनुराधा बाबर को आज ही निलंबित करो। एक गरीब लिपिक को बलि का बकरा बनाना उचित नहीं है। उन्होंने कहा है कि मनपा आयुक्त जिम्मेदार अधिकारीयों के खिलाफ कार्रवाई का साहस दिखाएँ।

संबंधित पोस्ट

नेटाफिम एग्रीकल्चरल फाइनेंसिंग एजेंसी (NAFA) ने इक्विटी और ECB के माध्यम से 50 मिलियन डॉलर जुटाए

Aman Samachar

आर्मी वेलफेयर हाउसिंग ऑर्गनाइजेशन और जॉयविले शापूरजी हाउसिंग ने एमओयू पर किए हस्ताक्षर

Aman Samachar

 स्मार्ट विकास के साथ-साथ नागरिकों के स्वास्थ्य को भी स्मार्ट रखने के लिए प्रतिबद्ध –  नरेश म्हस्के

Aman Samachar

भिवंडी में 15 दिन बढ़ाई गई अभय योजना ,  बकायेदारों से टैक्स भरने की अपील

Aman Samachar

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त ठाणे में संगीतमय श्री राम कथा में उमड़ी भक्तों की भीड़ 

Aman Samachar

कोरोना अस्पतालों में आक्सीजन ,इंजेक्शन व संसाधन तत्काल उपलब्ध कराए प्रशासन – सैयद अली अशरफ

Aman Samachar
error: Content is protected !!